Wednesday, November 22, 2017

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में, पैसो के लिये साथी हम्माल ने ही की थी हत्या


इन्दौर-दिनांक 22 नवंबर 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दिनांक 21.11.17 को  प्रातः  8.07 बजे, चोईथराम मंडी के सामने बाउंड्री के पास कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो, वहां पर एक व्यक्ति का शव लहुलुहान हालत में पड़ा था, जिसकेसिर पर चोट होकर पूरा मुहं खून से सना हुआ था। उक्त घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा मय एफएसएल अधिकारी श्री बी.एल. मण्डलोई के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के निरीक्षण के आधार पर प्रकरण हत्या का प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाखतगी करने पर उसकी पहचान, सुभाष पिता कैलाश निवासी मिर्ची बाजार बलवाड़ा जिला खरगोन हाल गणेश नगर इन्दौर के रूप में हुई। मृतक चोईथराम मंडी में आलू-प्याज की आढ़ती दुकान नम्बर 215, श्री बंसीलाल के यहां पर हम्माली का काम करता था, जिसकी 20.11.17 को रात्रि में दुकान पर ड्‌यूटी थी, जब वह सुबह नहीं मिला तो उसकी तलाश की  जा रही थी, इसी दौरान उसकी लाश मिलीं।
                उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शीघ्र अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर व उनकी टीम द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी कीपतासाजी की गयी। जिसके आधार पर आरोपी ललित पिता बंसीलाल हिरवे निवासी ग्राम बिकरिया थाना बलवाड़ा जिला खरगाने हाल भावना नगर, खण्डवा नाका इन्दौर, जो चोईथराम मंडी दुकान नं. 218 पर हम्माली का काम करता है, के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। विवेचना के दौरान पता चला कि श्री बंसीलाल द्वारा रात को हम्माली के लिये प्रतिदिन 10 हजार रूपये हम्माल को देते है। दिनांक 20.11.17 को भी बंसीलाल के लड़के निलेश के द्वारा 10 हजार रू. हम्माल सुभाष को दिये थे। सुभाष ने यह रूपयें ललित को दे दिये। दोनों हम्माल ललित व सुभाष रात को पौने ग्यारह बजे देशी शराब दुकान चोईथराम मंडी में शराब पीने गये थे। शराब पीकर वापस आते समय सुभाष ने ललित से पैसे मांगे तो, ललित ने पैसे देने से इन्कार किया और दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ। इसी दौरान ललित ने सुभाष को ब्लाक्स से सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और अपने घर पर जाकर घटना के समय पहनी हुई जिन्स व बनियान जिस पर रक्त लगा था, वह छिपा दिया था और उक्त 10 हजार रूपये भी छिपा दिये थे। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उससे उक्त कपड़े व नगदी जप्त किये गये है।

                उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा व उनकी टीम के उनि जी.एस. बुन्देला, उनि जी.एस. रावत, आर. प्रदीप सिंह बघेल, आर. स्वदीप सिंह, आर. नारायण, आर. वसीम तथा आर. पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment