Friday, October 6, 2017

अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाला आरोपी, गांजे सहित पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2017- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों में संलिप्त तथा इनका कारोबार करने वाले अपराधियों की धरपकड़कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयन्त सिंह राठौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एमआईजी विजय सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है, जो कि इंदौर के बाहर से तस्करी के माध्यम से अवैध गांजा लाकर इंदौर मे बेचकर, गरीब युवा वर्ग के लोगो को अपना ग्राहक बनाकर उन्हे नशे की लत लगावा देता था।
अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये थानाप्रभारी एमआईजी द्वारा अपनी टीमों को अवैध मादक पदार्थो का करोबार करने वाले लोगो पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिये गये ।
इसी तारतम्य में थाना क्षेत्र में बीट भ्रमण के दौरान सउनि सुरेश यादव को मुखबिर सूचना मिली कि अवैध गांजे की एक खेप सूरज उर्फ सोनू चोटी किसी को गोटू महाराज की चाल से देने जाने वाला है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी व उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज उर्फ सोनू उर्फ चोटी पिता रमेश परमार उम्र 21 साल निवासी साधूखेडी औधोगिक थाना क्षेत्र देवास हाल मुकाम देवास नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से काले रंग के बैग से करीबन 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस थाना एमआयजी द्वारा आरोपी को विधिवत अप. क्र. 549/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर आरोपी से 2 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 12000 रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से अवैध रूप से तस्करी कर गांजा सप्लाई करने वाले लोगो एवं उसका विक्रय करने वालो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसमेसंलिप्त व्यक्तियो की पतारसी कर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी विजयसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे एकदल गांजा बेचने वालो की तलाश मे रवाना किया गया है जहां से आरोपी गांजा प्राप्त कर शहर मे विभिन्न स्थानो पर बेंचता था, उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री विजयसिंह सिसोदिया, उनि नरपत जमरा, पीएसआई नितिन पटेल, सउनि सुरेश यादव, आर नीरज रघुवंशी, आर राजेन्द्र रघुवंशी, आर रामकृष्ण पटेल, आर परसराम, आर मुकेश दुबे आर शिवकुमार मीणा, आर किशोर, आर मनोज तथा आर सत्येन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



No comments:

Post a Comment