Tuesday, October 3, 2017

फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनो पर फाईनेंस करने वाला, 5000 रुपये का ईनामी व फरारी बदमाश, क्राईंम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे फर्जी कागजात बनाकर अवैधानिक कार्यवाही करने वाले तथा वाहनो पर फर्जी फाईनेंस कर धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कडी नजर रखते हुये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस प्रकार के अपराध की जानकारी निकालने पर पता चला कि, पुलिस थाना विजय नगर के अपराध क्रं. 380/17 धारा 420, 467,468, 471 भादवि मे कुल पांच आरोपियो के विरुध्द प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था जिनके द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर चार एक्टिवा गाड़ियो को एल.एन.टी. फाईनेंस लिमिटेड (फेमिली क्रेडिट लिमिटेड) कंपनी से फाईनेंस कराकर उक्त गाडीयो को प्राप्त कर अन्य व्यक्तियो को बेच दिया था। इस प्रकरण मे चार आरोपी पूर्व मे गिरफ्तार किये जा चुके है, परंतु आरोपी नीरज पिता प्रेम सिंह चौहान निवासी 231 सूर्यदेव नगर इंदौर फरार चल रहाथा, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर द्वारा आरोपी पर 5000 (पांच हजार) रुपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी थी। क्राईम ब्राँच की टीम को उक्त संबंध में जानकारी मिलने पर, संदिग्ध आरोपियो की तलाशी के दौरान द्वारकापुरी क्षेत्र मे एक संदेही व्यक्ति को पकडकर पुछताछ की तो उसने अपना नाम नीरज पिता प्रेम सिंह चौहान नि. 231 सूर्यदेव नगर इंदौर होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह वर्ष 2016 मई मे फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी फाईनेंस टू व्हीलर वाहनो पर कराने के आरोप मे थाना परदेशीपुरा मे अपने साथी जमालउद्दीन नि. सुसनेर जिला शाजापुर हाल जूना रिसाला सावेज नि. हुकुमचंद कालोनी इंदौर, रवि परमार नि. समाज बाद नगर एव सचीन सुनहरीया निवासी म.नं. 70 कागजी पुरा बंद हुआ था, उस प्रकरण मे आठ मोटर साईकिल बरामद हुई थी, जिसमे वह लगभग 6 माह जेल मे रहा बाद अभी हाई कोर्ट से जमानत पर आया हूं। आरोपी से शहर मे हुयी अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी फाईनेंस टू व्हीलर वाहनो पर करवाकर धोखाधड़ी की घटनाओं के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment