Wednesday, October 18, 2017

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.10.17 सोमवार को रिंकू पिता दशरीया भवंरकर निवासी 70 रेडीमेड कम्लेक्स ने सूचना दी कि रेडीमेड कॉम्पलेक्स के पीछे नाले किनारे किसी अज्ञात पुरुष की लाश पडी है, जिसकी उम्र करीबन 22-25 साल की है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, मर्ग क्रमांक 54/17 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया।  पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, पी.एम. करवाया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, हत्याकांड का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे तत्काल पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री वीरसिंह खडिया व उनकी टीम को उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की पतासाजी हेतु, योजनाबद्ध तरीके से लगाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
            पुलिस टीम द्वारा मृतक की शिनाखती हेतु वायरलेस से कन्ट्रोल रुम इन्दौर को सूचित किया गया तथा आसपास के थानों पर दर्ज गुमशुदगी की फोटो तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया था। इसी बीच दिनांक 17.10.17 को मृतक का भाई रोहित पिता जगदीश बागडी नि. 73 इमलीपुरा पुलिस थाना परदेशीपुरा पर मृतक की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु बैठा था, जिसे मृतक का फोटो दिखाने पर उसने, अपने भाई दीपक पिता जगदीश बागडी के रुप में मृतक की पहचान की। पुलिस टीम द्वारा मृतक के भाई रोहित के साथ आयें मृतक के दोस्तों से पूछताछ करनें पर वे बार-बार अपने बयान बदल रहे थें। पुलिस टीम द्वारा उनसे हिकमत अमली से पूछताछ करनें पर मृतक के दोस्त अमित पिता दुर्गा प्रसाद वाईवाल उम्र 27 साल नि. 36/2 अर्जुन गोहर नगर इन्दौर ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि मैं ओर दीपक साथ में शराब पीने रेडिमेड काम्पलेक्स के पीछें गये थे, जहां पर मेरा व दीपक का झगडा हो गया था। दीपक अधिक नशें में था एवं मुझे गाली गुप्ता कररहा था, जिसे मैने मना किया फिर भी गाली गुप्ता करता रहा। मृतक दीपक ने मैरे साथ झूमाझटकी करने लगा एवं मेरा गला पकड लिया, तो मैने भी दीपक का गला दबाकर पकड कर नीचे गिरा दिया जिससे उसके हाथ पैर लुस्त हो गयें, फिर मैं वहा से चला गया, उसके बाद में मृतक दीपक की मृत्यू हो गई। पुलिस थाना हीरानगर की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त हत्याकांड का 24 घंटे में पर्दाफाश कर, आरोपी अमित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य की नृसंशता को देखते हुए साक्ष्य संकलन के द्वारा उसे सखत से सखत सजा माननीय न्यायालय से दिलाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वीरसिंह खडियासउनि अमरजीतसिंह राठौर, प्र.आर. 2153 लक्ष्मण वास्कले, आर. 898 विनोद पटेल व आर. 1749 देवेन्द्र सिंह जादौन की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment