इन्दौर-दिनांक
19 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने
संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.
युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह
द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित
कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका ने एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मैं चंदन नगर
में रहती हूं और प्राईवेट कंपनी में जॉब करती हूं, जहां पर मेरी
मुलकात कंपनी में काम करने वाले आसिफ कुरैशी से हुई थी। तब हमारी नार्मल बातचीत
होती थी कंपनी ट्रेनिंग के दौरान हम लोग साथ में थे तब की मेरी फोटो आसिफ के पास
है जिसें लेकर आसिफ आये दिन मुझें कॉल कर परेशान कर रहा है और मुझ पर शादी का दबाव
बना रहा है। मेरे द्वारा शादी सें इंकार किया गया जिस पर आसिफ मेरी फोटो कों वायरल
करने की धमकी दे रहा है और मेरे परिवार में सभी को भेजने का बोल रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक आसिफ कुरैशी पिता अमीन कुरैशी उम्र
26 साल निवासी मकान नंबर 59 श्रीनगर काकंड इन्दौर को घेराबंदी कर 56
दुकान इंदौर सें पकडा गया, जिसें
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंदन नगर के सुपूर्द किया गया है।
अनावेदक ने पूछताछ मे बताया कि आवेदिका से पिछलें वर्ष 2016 में कंपनी
ट्रेनिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी तब ही सें आवेदिका का नंबर मेरे पास था,
मैं
ग्राम कमलापुर देवास तहसील बागली जिला देवास का रहने वाला हूं और वर्ष 2009
सें इंदौर में रह कर एक कंपनी में एमआर के पद पर कार्य कर रहा हूं। मेरा परिवार
में दो छोटे भाई और माता पिता है जो देवास रह कर खेतीबाडी करते है। आरोपी आसिफ
आवेदिका से उक्त जान पहचान के आधार पर बात कर रहा था, जिसे टीम द्वारा
पकड़ा गया।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में पुलिस थाना सदर
बाजार क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया
कि, मेरा पूर्व परिचित संदीप डहाके जो कि मेरे घर के पास में ही रहता है,
उससे
मेरी नार्मल दोस्ती थी। संदीप द्वारा कहीं से मेरा मोबाईल नंबर पता करके, अपने
मोबाईल से मेरे नम्बर पर बहुत ही अश्लील बाते करने लगा और गाली गलौच करने लगा साथ
ही मेरे मोबाईल नम्बर पर बार-बार अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक संदीप पिता रविचंद्र डहाके (26)
निवासी
16/01 सदर बाजार इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम
द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मेरे पिता प्रायवेट जॉब करते है और
मैं बीकॉम तक पढ़ा हूं वर्तमान में जनलक्ष्मी माइक्रो फायनेंस कंपनी इंदौर में एक
साल से सेल्समेन के पद पर कार्यरत हूं।
No comments:
Post a Comment