इन्दौर-दिनांक
15 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी एवं अवैधानिक गतिविधियों पर
अंकुश लगाने के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों पर
प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते
हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दो शातिर बदमाशों को चोरी का माल ले जाते
हुए पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 14.09.17 को थाना प्रभारी
तारेश कुमार सोनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लोडिग रिक्शा क्र. एमपी-09/जेएफ-7118
में चोरी के लोहे के पाईप भरकर सुपर कारिडोर लवकुश चौराहे तरफ से आ रहे है। उक्त
सूचना पर तत्काल एक टीम को मौके पर रवाना
किया गया। पुलिस टीम द्वारा दीपमालाचौराहे पर पहुंचकर लवकुश तरफ से आ रहे लोडिग
रिक्शा क्र. एमपी-09/जेएफ-7118 को रोककर पकडा
गया। लोडिंग रिक्शा मैं बैठे संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1.
महेश
परमार उर्फ मोटा पिता देवीलाल परमार उम्र 36 साल निवासी
शिवांग मल्टी प्लाट नं. 401 एवं सुन्दरसिंह सूर्यवंशी पिता भैराजी
उम्र 42 साल निवासी ग्राम शक्करखेडी कैलोद हाला वार्ड नं. 35
इन्दौर बताया। इनसे लोडिंग रिक्शा में रखे साईन बोर्ड लोहे के पोल के पाईप के
संबंध में पूछने पर, उक्त पाईप सुपर कारिडोर में बन रही फैक्ट्री के
किनारे सर्विस रोड से अपने साथी हेमू घोडीवाले के साथ चोरी करना बताया। दोनो
आरोपीगणो से 22 नग लोहे के पाईप कीमती 3 लाख रूपये के
मय लोडिंग रिक्शा के जप्त किया गया। कुल 5 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर व मश्रुका जप्त कर इनके विरूद्ध सिलसिला क्र. 07/2017
धारा 41(1-4) 102 जाफौ व 379 भादवि की कायमी
की गई तथा थाना एरोड्रम के अपराध क्र. 526/2017 धारा 379
भादवि में चोरी की रिपोर्ट होने से उक्त आरोपियों एवं जप्त मश्रुका के संबध मे
सुचना दी गई।
आरोपी महेश परमार उर्फ मोटा थाना राजेन्द्र नगर
इन्दौरका लिस्टेड बदमाश है जिसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में नकबजनी,
बलवा,
मारपीट,
बलात्कार,
अवैध
शस्त्र रखने व अवैध वसूली, चोरी जैसे करीबन 13
अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण का एक और आरोपी आरोपी हेमू घोडीवाला जो फरार है,
थाना
बाणगंगा का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना बाणगंगा, राजेन्द्र
नगर, जूनी इन्दौर में लूट, नकबजनी, चोरी, अवैश
शराब, हत्या का प्रयास,
मारपीट,
अवैध
वसूली अवैध शस्त्र रखना, मारपीट करने जैस कुल 26
अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार
आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम के सउनि
राजकुमार भदौरिया, आर. नागेन्द्र यादव तथा आर. राममिलन भदौरिया का
महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment