Monday, August 7, 2017

बैंक में डकैती डालने की तैयारी करते चार नाबालिक बदमाद्गा, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में, पूछताछ पर लूट की घटना का भी खुलासा नशे कि लत व शौक कि पूर्ति के लिये बने अपराधी


इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2017-शहर मेंअपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त करते हुए, अपराधियों एवं संदिग्धों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा बैंक में डकैती डालने की योजना बनाते हुए, चार नाबालिक आरोपियों को पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।

पुलिस थाना खजराना को दिनांक 06.08.17 कि रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्कीम न. 134 दरगाह के पीछे सुनसान सडक पर कुछ लोग हथियार लेकर बैठे है तथा नशा करते बैंक लुटने जैसी बातें कर रहे है। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-2 श्री मनोज कुमार राय व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर, टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर वहां से 04 अपचारी बालकों को पकड़ा तथा एक अपचारी बालक भागने मे सफल हो गया। अपचारी बालकों के पास से अवैध हथियार जप्त किये गये।
उक्त अपचारी बालकों को थाने लाकर पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि, उनके द्वारा दिनांक 02.08.17 को रात्रि में अपने अन्य साथियों के साथ थाना खजराना के अप.क्र.557/17 धारा 307,394 भादवि मे फरियादी दामोदर का मोबाइल व पैसे लुटे थे तथा लूट करने के बाद फरियादी को पेट मे चाकू मार कर भाग गये थे। उक्त दोनों बाल अपचारी थाना परदेशीपुरा पर विगत दिनों पंजीबद्ध अप.क्र.372/17 धारा 307,302,323,294,34 भादवि मे भी आरोपी है।  साथ ही आरोपियों द्वारा थाना एम.आई.जी इंदौर मे पंजीबद्ध अपराध क्र.242/17 धारा 435 भादवि मे थाना एम.आई.जी क्षेत्र कि 7-8 दुकानो मे आग लगाई गई है।
                उक्त अपचारी बालक गांजा, शराब का नशा करने के आदी है, जिनका नशा उतरने पर नशे के लिये पैसे प्राप्त करने हेतु साथ मे इकट्ठे होकर वारदात को अंजाम देते थे तथा नशे कि पूर्ति हेतु किसी भी गंभीर अपराध को कारित करते थे। उक्त अपचारी बालकों मे से 03 अपचारी बालक छोटा-मोटा काम करते है तथा 02 अपचारी बालक क्रमशः कक्षा 10बी व 12वी मे पढाई करते है। उक्त अपचारी बालक आपस मे दोस्त है तथा अपनी के नशे की लत व अन्य शौक पूर्ति के लिये पैसों कि जरूरत को पूरा करने के लिये इनके द्वारा लूट की गयी तथा डकैती के प्रयास के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गये। पुलिस द्वारा अपचारी बालकों के विरूद्ध धारा 399,402 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस, एक लोहे कि तेज धारदार तलवार, एक तेजधार फरसा, एक तेजधार गडासा तथा एक पल्सर मोटर सायकल बरामद की गयी हैं। उक्त नाबालिग बालकों को नही पकडा जाता तो अवश्य ही अन्य कोई बडी वारदात को घटित कर सकते थे।                                                                                             

उक्त अपचारी बालकों को पकडकर लूट प्रकरण का खुलासा व डकैती की योजना जैसी गंभीर अपराध के पूर्व ही इन्हे पकड़ने में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा के नेतृत्व में उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, उनि शिवकुमार मिश्रा, उनि अभिषेक सिंह गुर्जर, सउनि नंदकिशोर दुबे, सउऩि भगवानसिंह राठौर, आर. 3486 अमित, आर.990 जितेन्द्र, आर.3087 प्रवीण, आर. 1089 ब्रजेश, आर.चालक 1960 रितेश, आर.2959 भागचंद, आर. 1186 शुभम तथा आर. 1126 रघुराम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीमको पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment