Sunday, August 13, 2017

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर पुलिस की अनूठी पहल, आजादी के मायने व स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारें में बताते हुए, अधिकारीगण हुए बच्चों से मुखातिब


इन्दौर-दिनांक 13 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक13.08.17 को पुलिस थाना खजराना पर, क्षेत्र के स्कूली बच्चों कों आजादी के मायने व स्वतंत्रता दिवस के सही महत्व के बारें में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन्दौर पुलिस की यह पहल अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा की विशेष उपस्थिति एवं निर्देशन में की गयी, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के साथ पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड़ व थाना खजराना की पुलिस टीम उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। एडीजी श्री अजय शर्मा, डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अन्य अधिकारीगण द्वारा उपस्थित बच्चों को आजादी के मायने एवं स्वतत्रता दिवस के महत्व के बारें में बताते हुए, हमें स्वतंत्रता किस प्रकार मिलीं व हमें इस स्वतंत्रता को किस प्रकार अक्षुण्ण बनाये रखना है और अपने देश को आगे ले जाने में वे किस प्रकार सहभागी बन सकते के सबंध में बताया गया। इस दौरान उपस्थित बच्चों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंके का मोनों उन्हे लगाया गया तथा तिरंगा रूपी मिठाई भी वितरित की गयी।

उक्त देश-प्रेम से ओत-प्रोत कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया गया।








No comments:

Post a Comment