Friday, July 7, 2017

थाना मल्हारगंज द्वारा कुखयात शातिर बदमाश के खिलाफ की गई म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा शातिर बदमाश लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल उम्र 26 साल निवासी 46 पेनजान कालोनी इन्दौर के विरुद्ध  म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।

             आरोपी लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल थाना मल्हारगंज क्षेत्र का एक शातिर कुखयात बदमाश है। यह वर्ष 2007 से आज तक अपराध जगत में सक्रिय है। इन्दौर शहर के थाना मल्हारगंज व अन्य थानों में इसके विरुद्ध अनेक अपराध पंजीबद्ध है। इसके द्वारा आम लोगों के घर में घुस कर मार पीट कर चोंट पहुंचाना, शराब पीने के लिये रुपये मांगना, जान से मारने की धमकी देना तथाअवैध हथियार लेकर रास्ते चलते आम लोगों को डरा-धमकाकर  लोगों से मारपीट कर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास करना तथा बलवा जैसे अपराध जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 07 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, परंतु इसकी आपराधिक गतिविधियों कोई सुधार नही आया है। आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इसके विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम1990 की धारा-5(क)(ख) के अंतर्गत  जिलाबदर का प्रकरण  तैयार कर, अपर जिला दंडाधिकारी इंदौर के न्यायालय में  प्रस्तुत किया गया। जिस पर विचारण उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी लक्की उर्फ लंगडा को एक वर्ष की अवधि में किसी भी आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त न रहने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रुपये 25000/- का सशर्त बांड मय प्रतिभूति का आदेश पारित किया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आज दिनांक 07.07.2017 को आरोपी लक्की उर्फ लंगडा से उक्त आदेश तामील करवाया गया है।
         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment