Thursday, July 20, 2017

शासकीय पी.एच.ई. विभाग का अवैध रूप से चोरी किये गये लाखो के हैंड पंप के सामान सहित, आरोपीगण क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा ''शहर में पी.एच.ई. का अवैध रूप से चुराया हुआ, हैंड पंप का सामान बेचने की सूचना मिलने पर'' इस दिशा मे कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक क्राईम एवं थाना प्रभारी क्राईम की टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगाकर, आवश्यक निर्देश दिये गये।
                क्राईम ब्रांच इंन्दौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जूनी इंदौर लोहा मंडी मे हरि तौल कांटे के सामने निलेश ट्रेडर्स गोडाऊन मे 04-05 व्यक्तिएक लोडिंग गाडी टाटा वाहन क्र MP-41/GA-1226 से गोडाऊन में सरकारी विभाग पी.एच.ई. का लाखो का नये हेडपंपो का अवैध सामान खाली करवा रहें हैं। उक्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर पतारसी की, जहॉ नीलेश ट्रेडर्स गोडाऊन पर गाडी टाटा 407 क्रमाक MP-41/GA-1226  में से कुछ व्यक्ति पी.एच.ई. विभाग के नये 20 हैंड पंप सेट, लगभग 300 से अधिक पाईप व 275 रॉड को नीलेश ट्रेडर्स गोडाऊन में खाली करते/रखते हुये मिले।
                पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम- 1. इजराइल पिता याशीन शेख निवासी देवास, 2. तफज्जुल पिता वसीर शेख निवासी देवास, 3. प्रशांत शाह पिता नवीन चन्द्र शाह निवासी गाधी सती गेट इंदौर तथा 4. वीरेन्द्र पिता गजराज सिह तंवर निवासी इंदौर बताया। दौराने पूछताछ इजराइल ने बताया कि वह ग्रामीण व शहरी क्षेत्र इंदौर व देवास में हैडपंप इन्स्टालेशन का काम करता है लेकिन एक हैंड पंप के इन्स्टालेशन में उसे विभाग से एक हैंड पंप व 15 पाईप मिलते है, परन्तु कई जगह ग्रामीण क्षेत्रो मे बोरिंग के बाद हैंड पंप नालगवाकर रहवासी बोरिग मे पानी की मोटर डाल देते है जिससे हैंड पंप का पूरा सामान रॉड व पाईप बच जाते है। इसके अलावा कई जगह उसके द्वारा बोरिग मे कम पाईप डालकर पाईप बचा लिया जाता है जो वह लाखों रूपयों मे नीलेश ट्रेडर्स के मालिक प्रंशात शाह को बेच देता है। चूकि प्रशांत शाह नीलेश ट्रेडर्स गोडाऊन का मालिक है जो मशीन/ मोटर पंप के पार्ट्‌स एवं हैंड पंप बेचने का काम करता है इसलिये मिलीभगत से इजराईल शेख से कम पैसे मे पी.एच.ई. का अवैद्य हैंड पंप सेट के शासकीय सामान को खरीद कर अधिक पैसों में मार्केट मे बेच देता है।
                                प्रशांत शाह के गोडाऊन पर वीरेन्द्र नाम का व्यक्ति मुनीम है जो हैंड पंप सेट के सामान की जानकारी एवं हिसाब किताब रखता है तथा गोडाऊन में सामान उतरवाने व उसे मार्केट मे बेचने मे प्रशांत शाह की मदद्‌ करता है। अन्य आरोपी तफज्जुल शेख ने पूछताछ में बताया कि वह इजराईल शेख की गाडी टाटा 407 क्र. MP-41/GA-1226 का ड्राइवर है, एवं वह सेठ प्रंशात शाह के द्वारा खरीदे गये पी.एच.ई. के सरकारी हैंड पंप के सामान को जूनी इंदौर लोहा मंडी मे नीलेश ट्रेडर्स नामक गोडाउन मे लाकर खाली करता है। 

                 उक्त चोरी किये गये माल की कीमत 10 लाख रूपये अनुमानित है। उक्त अवैधानिक गतिविधी को अंजाम देने वाले आरोपीगणों को पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपीगणों पूछताछ जारी है, जिसमे पी.एच.ई. विभाग के चोरी किये गये हैंड पंपो के अलावा अन्य माल के भी बरामद होने की संभावना है तथा इनसे इनके साथ संलिप्त अन्य लोगों के बारें में भी पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment