Friday, July 28, 2017

तीन साल की मासूम का हत्यारा क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे, हत्यारे आरोपी पर था रूपये 10 हजार का ईनाम



 इंदौर 28 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आपराधिक प्रकरणों में फरार व ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को  इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।  
         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  थी कि थाना खुङैल मे हत्या के प्रकरण मे फरार आरोपी मंगू पिता भारत भील, जो  एक वर्ष से फरार चल रहा है, वह आस पास के क्षेत्र में घूम रहा है। थाना खुङैल क्षेत्रान्तर्गत  दिनांक 3.11.16 को सूचनाकर्ता महमूद खान पिता रहीम खान नि. पेङमी ने बताया कि वह पेङमी मे रहता है और मजदूरी करता है जिसकी नातिन जोराबाई पति सरदार जो श्रवण दांगी  के खेत मे ग्रान जेतपुरा मे काम करती थी, जिसकी दो बेटी, बङी लङकी भूरी 3 साल  व छोटी लङकी नगीना 2 माह है जो डेढ माह से मंगल उर्फ मंगू नि. पेङमी के साथ अपनी दोनो लङकियो के साथ पत्नी बनकर श्रवण दांगी के खेत पर रह रही थी। दिनांक 2.11.16 को रात मे  मंगू  उर्फ मंगल ने मेरी नातिन जोराबाई की लङकी भूरी उम्र 3 साल के साथ  मारपीट की थी। सुबह दि. 3.11.16 को 7 बजे मेरी नातिन जोराबाई ने अपनी लङकी भूरी उम्र 3 साल को देखा तो वह मृत अवस्था मे मिली जिस पर थाना खुङैल मे अपराध क्रं. 388/16 धारा 302 भादवि का प्रकरण कायम किया गया ।
  क्राईम ब्रांच व थाना खुङैल की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की तलाश आस पास के क्षेत्र पेङमी जुलवानिया सनावद  मे की गई । फरार आरोपी मंगू उर्फ मंगल को संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकङा गया । जिसने पूछने पर अपना नाम पता मंगू उर्फ मंगल पिता भारत मानकर भील उम्र 28 साल नि. गलगांव सनावद बताया। जिसने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। जिसके पिताजी भारत मानकर गलगांव मे किसानी करते थे। जिनका वर्ष 2003 मे उसके सौतेले भाई जितेन्द्र ने गलगांव मे भैंस बेंचने के चक्कर मे मर्डर कर दिया था जिसे सनावद पुलिस ने पकङ लिया था। मां सोनी बाई ग्राम पेङमी की रहने वाली थी जो आज से पांच साल पहले शांत हो गई।  मेरी मां पेङमी मे मेरे नाना रामसिंह निवासी पेङमी के यहां रहने लगी तो मै अपनी मां के साथ पेङमी मे रहने लगा जहां मैने जोराबाई से नात्रे मे शादी की जो पहले रईश की पत्नी थी । जोराबाई से दो लङकी हुई एक का नाम भूरी 3 साल और दूसरी का नाम नगीना करीब 2 माह की थी । मेरी पत्नी जोराबाई से रईस मिलने आता था जिस बात को लेकर मेरा उससे झगङा हो गया। रईस ने बोला की जोराबाई को छोङ दे उसे मत रख और मै भी नही रखूंगा और यह कहकर रईस ने लट्ठ से मुझे मारा तो मेरे सिर मे लगा फिर मैने भी उसे मारने के लिये डंडा उठाया और रईस को मारने के लिये डंडा चलाया तो मेरी लङकी  भूरी बीच मे आ गई तो डंडा भूरी के सिर मे लग गया और रईस वहां से भाग गया तो मै उसके पीछे उसे पकङने दौङा जो पकङ मे नही आया बाद मे मै अपने घर वापस आया तो देखा मेरी लङकी भूरी मर चुकी थी ।

         आरोपी मंगू उर्फ मंगल पिता भारत मानकर, पुलिस थाना खुङैल के अपराध क्रं 388/16 धारा 302 भादवि मे फरार था जिस पर 10000 रु का ईनाम घोषित था,  जिसे थाना खुड़ैल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर पकङा गया। आरोपी से और अपराधो  के बारे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment