इन्दौर-दिनांक
18 जून 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पंजीबद्ध
आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे, आरोपियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर,
प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस
अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु
समुचित दिशा निर्देश देकर ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी के लिए
योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया था।
थाना जुनी इन्दौर में दिनांक 12.04.17 को
कपंनी राईटर सेफ गार्ड प्रा. लिमिटेड की ओर से, कंपनी में पदस्थ
वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर, कपंनी के कर्मचारी संदीप शर्मा पिता
उपेन्द्र कुमार शर्मा नि. 79 गुरुकृपा नगर छोटा बांगडदा इंदौर के
खिलाफ चोरी का प्रकरण अपराध क्र. 122/17 धारा 381 भादवि का को पंजीबद्ध
कराया गया था।
पुलिस टीम
द्वारा जॉच करने पर पता चला कि आरोपी संदीप शर्मा पिता उपेन्द्र कुमार शर्मा नि.
इंदौर 8-9 माह से राईटर सेफ गार्ड कंपनी में कर्मचारी के रुप में कार्य कर रहा
था। कंपनी द्वारा विभिन्न बैंकों की धन राशि अलग-अलग एटीएम मशीन मे जमा करने का
काम करती है जिसके लिये कपनी मे कई कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी द्वारा
कर्माचारीगणो को एटीएम मशीनों में धन राशि जमा करने हेतु पासवर्ड दिया जाता है जो
कि दो कर्मचारीयों के मध्य बटॉ होता है, ताकि केशलोडिंग के काम में किसी प्रकार
की असुरक्षा निर्मित ना हो सके। इसलिये कपनी के कर्मचारी आरोपी संदीप शर्मा के साथ
अन्य कर्मचारी नितीन राठौर को इस कार्य के लिये संयुक्त रुप से रखा गया था। कंपनी
ने दोनों कर्मचारीयों को दिनांक 24.03.17 को
1,42,00,000 रुपये 13,00,000 रुपये 1,55,00,000
रुपये कोठारी माकैट स्थित आईसी आईसी आई एटीएम, नरसिह बाजार
स्थित एटीएम, राऊ एटीएम व अन्य विभिन्न एटीएम मशीनो ंमें जमा करने हेत दिये थे,
जो
दोनो कर्मचारीयों द्वारा जमाकर दिये थे ।
किन्तु इसके बाद
आरोपी संदीप शर्मा ने कौठारी माकैट स्थित आईसी आईसी आई एटीएम मशीन से 90,200
रुपये, नरसिहं बाजार स्थित एटीएम से 3,32,500 रुपये व राऊ
स्थित एटीएम मशीन से 6,19,000 रुपये चुरा लिये गये। इस प्रकार आरोपी
संदीप शर्मा द्वारा कुल 10,41,700 रुपये इन मशीनों से चुराए थे। और अपने
पुरे परिवार सहित इंदौर से फरार हो गया था। जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने
धरदबोचा ।
पुलिस टीम
द्वारा आरोपी संदीप से पुछताछ करने पर उसनें अपना जुर्म कबूल किया। तथा बताया कि
कपंनी के साथी कर्मचारी नितीन राठौर कंपनी मे नये होने का फायदा उठाकर एटीएम मशीन
के पासवर्ड उससे चुरा लिये थे। इस पुरी वारदात में उसका साथी शकील शाह भी शामिल था
जिसे घटना को अंजाम देने के बाद चोरी किये पैसों में से 3 लाख दे दिये व 5
लाख रूपये अपनी पत्नी रीना शर्मा को दिये व शेष राशि फरारी के दौरान आरोपी ने खर्च
करना बताया। जिसके बाद क्राईम ब्रांच व थाना जूनी इंदौर की संयुक्त टीम ने आरोपी
संदीप शर्मा के साथी शकील पिता अनिल शाह उम्र 30 साल नि. ग्राम
खजूरी देवरा जिला रतलाम को गिरफ्त में लिया। आरोपी संदीप शर्मा और शकील शाह की
पूरानी जान पहचान थी क्योंकि शकील भी उज्जैन का रहने वाला है। तथा वर्तमान समय
शकील इंदौर मे तीन ईमली स्थित ट्रेवल्स पर काम कर रहा था। जान पहचान के चलते दोनों
ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। आरोपी शकील ने बताया कि उसने चोरी के 3
लाख रुपयों में से अपने पिता अनिल शाह के
नाम पर 2.5 लाख में चार पहिया वाहन तुफान फाईनेंस करवाकर खरीद ली व अन्य रुपये
अपने जरुरतों में खर्च कर दिये ।
घटना के बाद से
आरोपी संदीप शर्मा की पत्नी रीना शर्मा
फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है। और दोनों आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा पुछताछ
की जा रही है।
No comments:
Post a Comment