इन्दौर-दिनांक
09 जून 2017- शहर में हो रहेसायबर अपराधों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह
द्वारा शहर के संभ्रांत लोगों को अपनी दोस्ती के जाल में फंसाकर लूट करने वाले
गिरोह के फरार आरोपीयों की धरपकड़ हेतु इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु
क्राइम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को समुचित निर्देश
दिये गये।
ज्ञातव्य
है कि क्राईम ब्रांच द्वारा थाना बाणगंगा के अप. क्र. 497/17 धारा 392 190 भादवि
तथा थाना खुडैल के अप. क्र. 147/17 धारा 379 34 भादवि में आरोपी सचिन उर्फ चीना
पिता गजेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी साई सुमन नगर बांणगंगा तथा कोमल पिता
संजय दानापुने उम्र 19 साल निवासी कुद्गावाह नगर नंदबांग बांणगंगा इंदौर को
घेराबंदी कर पकडा गया था। लुटेरे गिरोह के कुछ सदस्य फरार थे जिनकी पतारसी की जा
रही थी।
क्राईम ब्रांच को उक्त प्रकरण में सूचना
प्राप्त होने पर फरार आरोपी छोटूउर्फ सुंदरम दीक्षित निवासी नंदबाग कालोनी इन्दौर,
पिंटू
उर्फ नीतिश निवासी नंदबाग इंदौर तथा सुखसिंह उर्फ भूरा निवासी गंगाबाग बांणगंगा
इंदौर को पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर पकडा गया।
आरोपी छोटू उर्फ सुंदरम पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट,
मारपीट
आदि के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी छोटू वर्तमान में शादी ब्याह में कैटरिंग
ठेकेदार के यहा नौकरी करता है तथा उस दौरान शिकार की तलाश करता है। आरोपी छोटू से
घटना के दौरान लूटे गये मोबाइल बरामद किये गये। छोटू गिरोह का सरगना है, जिसने
वर्तमान में अपराधों में लडकियों का उपयोग कर एक नया तरीका अपनाया है। आरोपी
सुखसिंह उर्फ भूरा व पिंटू उर्फ नीतिश वर्तमान में गाधीनगर क्षेत्र में देशी शराब
के अहाते पर काम करते है। फरारी के दौरान उक्त आरोपियान महेश्वर तथा ओंकाश्वर जैसे
धार्मिक स्थानों पर घूमकर फरारी काटते रहे थे, लेकिन पुलिस की
गिरफ्त से नहीं बच सके।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,
जिनसे
पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य प्रकरणों के खुलासा होने की
संभावना है।
उक्त गिरोह का पर्दाफाश करआरोपियों को पकड़ने
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment