Monday, June 12, 2017

फिनिक्स टाउनशिप कालोनी का डायरेक्टर अमरीश निकला करोडपति


इन्दौर-दिनांक 12 जून 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्राँच इंदौर द्वारा फिनिक्श टाउनशिप मे की गई धोखाधडी के संबंध मे पंजीबद्ध अपराध मे, फरार आरोपी व कपंनी के डायरेक्टर अमरीश पिता पांचु प्रसाद चौरसिया जाति बराई उम्र 33 साल निवासी ग्राम लोमा जिला वैशाली थाना तिसीयोता बिहार हाल मुकाम गैस गोडाऊन के पीछे प्रेम नगर थाना चिमनगंज उज्जैन को  को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से क्राईम ब्रांच द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि सन्‌ 1997 मे काम करने दिल्ली गया । वहां सन्‌ 2002 तक पाऊच पैकिंग का काम किया। आरोपी को उसकी फिल्मेटीक कम्पनी द्वारा ए-62 छोटी उघोग पूरी आगर रोड उज्जैन मे मयुरी हिना मेहंदी की मशीन को चलाने हेतु भेजा गया था। जो आरोपी मयुरी हीना कम्पनी मे रहता था, जिससे आरोपी माह का 25000/- रूपये कमालेता था। मयूरी हिना कम्पनी का डायरेक्टर रितेश आजमेरा था उसके बाद यह कम्पनी सन्‌ 2011 मे उज्जैन से लसुडिया परमार देवास रोड इंदौर मे आ गई थी। रितेश अजमेरा ने इंदौर मे मयूरी हिना कंपनी का नाम परिवर्तित कर मयूरी हर्बल के नाम से कंपनी बना ली ओर इस कंपनी का डारेक्टर अमरीश चौरसिया को बनाया गया था। उसके बाद रितेश अजमेरा ने वर्ष 2012 मे आरोपी अमरीश चौरसिया को फोनिक्स कंपनी का भी डायरेक्टर बना दिया था। जो वर्ष 2013 तक फोनिक्स कम्पनी मे डायरेक्टर रहा है।

आरोपी अमरीश से क्राईम ब्राँच ने फोनिक्स कम्पनी से संबंधित दस्तावेज एवं लाखो रूपये के मूल चैक जो कि प्लाट धारको से लिये गये थे जो जब्त किये गये है। जो चेक क्लीरेंस होने के पश्चात बैंक मे होना चाहिये, वह चैंक आरोपी से जप्त हुये है, इस संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अमरीश चौरसिया के घर उज्जैन से एसबीआई बैंक पटियाला का बैंक खाता स्टेटमेंट पुलिस ने जप्त किया है जिसके अनुसार आरोपी के बैंक खाते मे करोडो रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया है क्राईंम ब्राँच इस बात की भी जाँच कर रही है कि बैंक खाते के अनुसारआरोपी अमरीश से किन किन व्यक्तियो द्वारा लेन देन किया गया है। आज आरोपी अमरीश की रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से मान. न्यायालय द्वारा आरोपी को दिनांक 27.06.17 तक न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। अब क्राँईम ब्राँच प्रकरण के अन्य फरार आरोपी निलेश अजमेरा व रजत वोहरा की तलाश मे जुट गयी है।


No comments:

Post a Comment