Wednesday, June 21, 2017

शातिर वाहन चोर थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन बरामद


इंदौर 21 जून 2017- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में कड़ी चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रुपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी श्री बी एल मंडलोई को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इस दौरान मुखबिर से दिनांक 19.06.17 को सुचना मिली की एक व्यक्ति जिसकी उम्र 40-45 साल की हैं, जो की नीला रंग की टीशर्ट पहने हुए है। जो सफ़ेद रंग की एक्टिवा से राजेंद्र नगर से चाणक्यपुरी चौराहा तरफ चलाकर ला रहा है, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तुरन्त टीम का गठन कर, थाने से उनि देवराज सिंह रावत, प्रआर 119 जगदीश बोरदिया को मय फ़ोर्स के चाणक्यपुरी चौराहे पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा चौराहे पर सघन चेकिंग करते हुए उक्त बताये गए हुलिया के व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता विष्णु सिसोदिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपलरवा थाना पिपलरवा जिला देवास बताया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे से थाना द्वारकापुरी क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा एमपी 09 एसजी 2356 जप्त की गई । आरोपी से अन्य अपराधो में पूछताछ पर बताया की में विकलांग हूं, मुझ पर कोई शक ना करे इसलिए मेरा दोस्त पप्पू पिता नारायण चौहान मुझे चोरी करने के लिए साथ रखता था। जिसके साथ मिलकर हमने एक मोटर साइकिल तेजाजी नगर क्षेत्र से चोरी की थी जो नवलखा बस स्टैंड की पार्किंग में रखी है। जिसे पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया । उक्त आरोपी के अन्य साथी व पप्पू चौहान फरार है, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं ।

    उक्त कार्यवाही मैं वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी एल मंडलोई, उनि देवराज सिंह रावत, प्रआर 119 जगदीश बोरदिया, आर 2520 संजय गुर्जर की सराहनीय व्‌ महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment