इन्दौर
09 मई 2017-इंदौर
शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास
कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम
ब्रांच द्वारा अवैध शराब के प्रकरण में चलती गाड़ी में से फरार होने वाले आरोपी
पकङने में सफलता प्राप्त की है।
क्राईम
ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व
में टीम का गठन कर, इंदौर शहर के फरार आरोपियों के बारे मे
सूचनायें प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना किशनगंज के अवैध शराब के प्रकरण में फरार आरोपी 1. सुनील
भील पिता सुभाष भील उम्र 30 साल निवासी स्कीम नं. 71
बीएसएनएल के आफिस के पास झोपड पटटी चंदन नगर को पकडा गया।
आरोपी सुनील वर्ष 2017 में
पुलिस थाना किशनगंज के अप.क्रं. 190/17 आबकारी एक्ट मे फरार था। आरोपी ने
बताया कि वह ड्राईवर के साथ राऊ कलाली से बोलेरो गाडी में 30 पेटी
देशी शराब भरकर महूं के आस पास के गाँव ग्राम गागडियाखेडी, कोदरिया, आशापुर, बडगोंदा, मंगलिया, कूशलगाड, नहरखेडा, बुरालिया
मे अवैध रूप से बेचने वाले लोगो के घर पर डालने जा रहे थे। उसी समय राऊ टोलटेक्स
पर दो पुलिस वालो ने हमारी गाडी रोक ली थी और हमें थाने ले जा रहे थे। उसी समय
थोडी दूर जा कर गाडी थोड़ी धीमी हुई थी, तभी
वह गाडी से कूद कर भाग गया था। पुलिस द्वारा ड्रायवर को थाने ले जाकर अवैध शराब का
प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी सुनील ने बताया कि वह इसके पहले भी अवैध शराब के
प्रकरण मे थाना चंदन नगर पर 2012 मे बंद हुआ था तथा वह बीएसएनएल ऑफिस के
पास चंदन नगर में अवैध रूप से शराब बेचता था लेकिन बाद में वह वहां से भाग कर महू
चला गया। आरोपी चलती गाड़ी से कूदने के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसे
पुलिस टीम द्वारा फूटी कोठी के पास से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना किशनगंज के
सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment