Monday, May 1, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 01 मई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 01.05.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री अशोक बड़जात्या, ऑल इंड़िया जैन समाज के अध्यक्ष एवं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, इंफोक्रेट्‌स के साथ संवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन सिटीजन कॉप एप के फाउण्ड़र, श्री राकेश जैन द्वारा किया गया ।

श्री अशोक बड़जात्या के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          संवाद कार्यक्रम में इंदौर शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए सामाजिक संगठनो की अहम्‌ भूमिका पर चर्चा की गई ।
02.          श्री बड़जात्या ने बताया कि लोगों में तनाव कम करने के लिए वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें कुछ हद तक अपराध की प्रवृत्ति तथा काफी हद तक यातायात नियम को तोड़ने की मानसिकता से रोका जा सकता हैं ।
03.    आम जनता द्वारा पुलिस से अत्यधिक अपेक्षा रखने के कारण भी कभी-कभी लोग असंतुष्ट रहते हैं। इस संबंध में सेमीनार आयोजित कर पुलिस की भूमिका तथा कानूनी तौर पर पुलिस के सीमित दायरे बारें में को लोगों को बताया जाना चाहिए, ताकि लोग पुलिस से अति अपेक्षा न रखते हुए पुलिस द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो को सराहे व स्वयं भी उसमें योगदान देने के प्रति जागरूक रहे ।
04.            श्री बड़जात्या द्वारा बताया गया कि उनके नेतृत्व में अभ्यास मंडल संचालित किया जा रहा हैं, जो अच्छे बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराते है जिसके काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। वह इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''शिखर'' योजना से जुड़ना हेतु तत्पर हैं, जिससे पुलिसकर्मियों के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकें। 
05.    श्री राकेश जैन फाउंडर सिटिजन कॉप द्वारा बताया गया कि वह सामाजिक संगठनो, सोशल गु्रप्स एवं एन.जी.ओ. के साथ मिलकर यातायात सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु प्रजेंटेशन तैयार कर रहे हैं। इस हेतु श्री अशोक बड़जात्या द्वारा बताया गया कि जैन समाज भी उक्त कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग देने हेतु तत्पर हैं।

इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री अशोक बड़जात्या के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री बड़जात्या का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।



No comments:

Post a Comment