Tuesday, May 30, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


      
इन्दौर 30 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ़09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश यादव नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, चंद्रशेखर पिता गुरूप्रसाद, मलखान पिता लक्ष्मणसिंह तथा जमनालाल पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को 23.45 बजे, सुखलिया टेम्पो स्टेण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 19 न्यू गायत्री नगर इंदौर निवासी गोविन्द पिता बाबूलाल राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, न्यू उमरिया कालोनी महूं निवासी महेश पिता कड़वा सिंह तंवर, 224 धनवंती नगर इंदौर निवासी राजकुमार पिता हरिमोहन अग्रवाल, 61 बगीचा सिमरोल रोड़ महूं निवासी अमीन पिता जगनराम सुले तथा 02 कृषणा नगर इंदौर निवासी कार्तिक पगारे पिता उमाशंकर पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को 19.45 बजे, शुक्ला नगर चौक से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 45 शुक्ला नगर इंदौर निवासी रोहित पिता भीमकरण गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को  00.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ़ मेनरोड़ इंदौर सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी संदीप पिता लालचंद कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2017 को 09 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017- पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला एवं राजमोहल्ला मंहू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भोई मोहल्ला महूं निवासी मुकेश पिता लेखराज वर्मा तथा राजमोहल्ला महूं निवासी राहुल पिता गोरेलाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपये कीमत की 56 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को 11.15 बजं,े मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के सामने कांकरिया तिराहा हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नई आबादी हातोद निवासी सोनू उर्फ सुनिल पिता रामेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को 11.15 बजं,े पिपलिया राव केलू के ढाबे के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नानक नगर रायल अपार्टमेंट के सामने रहने वाले राजा उर्फ भूपेन्द्र पिता जगदीश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मई 2017- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2017 को रात्रि 01.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार सुपर कॉरिडोर बोहरा कालोनी के पास गांधी नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते/बेचते हुये मिलें, छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी समीर उर्फजुल्फकार पिता जहांगीर तथा ग्राम काछी कुआं थाना महेश्वर खरगोन निवासी रामलाल पिता शिवा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार रूपये कीमत का 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment