Monday, May 15, 2017

फुट प्रिन्ट के आधार पर चन्द घन्टो में हुआ 4 लाख के मोबाईल चोरी का खुलासा



इंदौर 15 अप्रैल 2017- पुलिस थाना एम.जी.रोड अन्तर्गत जेलरोड  स्थित बाम्बे मार्केट में दिनांक 13/05/17 की रात्रि में प्रतीक मोबाईल शाँप की काँच की छत को तोडकर दुकान मे प्रवेश कर कोई अज्ञात बदमाश  विभिन्न कम्पनीयो के  मोबाईल कीमत  लगभग 04 लाख रुपये के  चुराकर ले गया था । घटना की सुचना दोपहर मे दुकानदार को पडोस के दुकानदारो ने दी जिसकी रिर्पोट फरियादी प्रतीक ने थाने पर दर्ज करायी। जिस पर से अपराध क्र 159/17 धारा 457,380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना पर अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक पूर्व व्दारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, पकड़ने निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश पर्व अति.पुलिस अधीक्षक  पुर्व झोन -1  श्री बिट्टु सहगल द्वारा थाना प्रभारी अनिल यादव के नेतृत्व में  टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करने पर दुकान की छत के ऊपर संदिग्ध फुट प्रिन्ट पाये गये । जिसके आधार पर टीम ने जाँच पडताल की तो एक संदिग्ध मयुर जसवानी पिता अशोक जसवानी को पुलिस हिरासत मे लेकर  फुट प्रिंट मिलान किये तो हुबहू पाये गये । टीम द्वारा पूछताछ करने पर मयुर ने बताया कि शेयर बाजार मे घाटा होने के कारण अपने अन्य साथी कुणाल पिता गणपत राव लाम्भाते के साथ मार्केट बंद होने पर मार्केट में भीतर ही छुपकर बेठ गये थे तथा रात में प्रतीक मोबाईल की छत तोडकर  38 मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया तथा साथी कुणाल के घर पर बैग में  कुल 38 मोबाईल  छिपाकर रखना बताया जिसे पुलिस व्दारा जप्त किया गया ।आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया जायेगा ।
         उक्त घटना का चंद घंटों में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल यादव,पी.एस.आई.फतेह सिंह आंजणा ,सउनि सत्येन्द सिंह जादौन,प्र.आर.2373 सकलदेव ,आऱ.480 जवाहारसिंह जादौन ,आऱ.2454 सुरेश सिंह कुशवाह,आर.3827 अर्पण की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment