इंदौर- 08 अप्रेल-2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैंच के सट्टे पर कार्यवाही करने हेतु
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राच श्री अमरेन्द्र सिह
द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्राच को इस दिशा
में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा सट्टे पर कार्यवाही करने के
लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसे यह निर्देष दिये गये
कि इंदौर शहर में आई.पी.एल. क्रिकेट मैंच में सट्टे की अवैध गतिविधियों के बारे मे
सूचनायें प्राप्त कर कार्यवाही करने हेतु लगाया । इस पर टीम को आषीष नगर में क्रिकेट के
सट्टे की सुचना पर टीम को रवाना किया गया। थाना अपराध शाखा एवं थाना तिलक नगर
पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी 1.निमित खनुजा पिता सुनिल खनुजा उम्र 24 साल नि. 52 वजरंग नगर इंदौर 2.राकेष शर्मा पिता
नरेन्द्र शर्मा उम्र 27 साल नि. 23 आषीष नगर इंदौर को पुणे व पंजाब की टीम के बीच चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच
पर सट्टा लेते मोके पर गिर. किया गया आरोपीगण के कब्जे से 9 मोबाईल फोन 01 केल्कूलेटर 01 एलईडी 01 सेट टाप बाक्स, एक इंनवर्टर, दो लेपटाप जप्त किये गये। शहर एवं शहर के आसपास चल रही सट्टे की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये
उपरोक्त आरोपियों से सट्टा कहा-कहा उतारा करते है। पूछताछ कर अन्य आरोपियो के
विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment