Friday, March 31, 2017

अवैध गांजे के विरूद्ध क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में एक गांजा तस्कर गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिद्गाा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देद्गा दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि संजय गांधी नगर तेजाजी चौक पाल्दा गॉंव थाना भंवरकुआं क्षेत्र इंदौर में रहने वाला गुलाब पिता कालू पटेल नायता, अबैध रुप से गांजा बेच रहा है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, उक्त आरोपी को उसके निवास स्थान संजय गॉधी नगर तेजाजी चौक पाल्दा गॉव थाना भॅवरकुआ क्षेत्र इंदौर पर गांजा बैचते पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ एवं तलाशी पर उसके कब्जे से दो किलो पॉच सौ ग्राम गांजा मिला, जिसके संबंध में सखती से पुछताछ करने पर बताया कि मेरा लडका कय्‌यूम पटेल (35) जो मेरे साथ रहता है तथा वह आयशर पर ड्रायवरी करता हैं। जो सेंधवा के रवि नाम के व्यक्ति से करीब पांच वर्ष से गांजा लाकर बिकवा रहा हैं, जिनके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गुलाब पटेल को गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भॅवरकुआं के सुपुर्द किया गया। 

शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment