इन्दौर-दिनांक
06 मार्च 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये
संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 06.03.17 को 11.00 से
12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा श्री सुमित सूरी, म.प्र. होटल संचालक संघ के अध्यक्ष,
इंदौर
तथा श्री सुनील चतुर्वेदी, एनजीओ संचालक, विभावारी इंदौर
के साथ संवाद किया गया। श्री सुनील चतुर्वेदी द्वारा ''पानी दे गुणधानी
दे'' ''रूको बुण्ड़'' ''स्वच्छता पोथी'' ''स्वस्थ
रहो मस्त रहो'' जैसी पुस्तके लेख की गई हैं साथ ही श्री
चतुर्वेदी मदीनी पुरस्कार, वागीश्वरी सम्मान, केआईएफएफ
बेस्ट स्टोरी 2016 सम्मान से पुरस्कृत हैं ।
श्री सुमित सूरी के साथ संवाद के
महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01.
शहर के बाहर से होटल आने वाले व्यक्तियों द्वारा वेबसाईट में जो जानकारियां
स्वयं के बारे में दर्ज कराई जाती हैं, उसमें वाहन का नम्बर एवं उनके साथ आने
वाले व्यक्तियों की जानकारी भी आवश्यक रूप से इन्द्राज कराई जावे ।
02.
छोटे होटल में ठहरने वाले व्यक्तियों के आई.ड़ी. प्रूफ के साथ वेब कैमरा के
माध्यम से उनके फोटोग्राफ भी आवश्यक रूप से लिये जावे, जिससे अपराधिक
प्रवृत्ति के व्यक्तियों के होटलो में ठहरने पर अंकुश लगाया जा सके ।
03. होटल में ठहरने वाले एक व्यक्ति द्वारा
रूम लिया जाता हैं तथा उस रूम में अन्य व्यक्ति भी अपनी पहचान छिपाकर उसके साथ ठहर
जाते हैं। इस संबंध में यह सुनिश्चित किया जावे कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक
व्यक्ति के संबंध में आई.ड़ी. प्रुफ एवं वेब कैमरे से फोटोग्राफ लिये जाने के पश्चात्
ही ठहरने की अनुमति दी जावे ।
04. इंदौर
शहर में बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों जैसे होस्टल, मकान
किरायेदारों व अन्य का सघन वेरीफिकेशन कराया जावे, जिससे निश्चित
ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
श्री सुनील चतुर्वेदी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू
बनाने के संबंध में योजना बनाई जावे एवं यातायात को ओर सुगम व सरल बनाया जावे ।
02. 100 डायल पर फोन करने के उपरांत वहां से
लोकेशन पूछी जाकर संबंधित थाने के पीसीआर वाहन को सूचना दी जाती हैं, जिसमें
100 डायल करने वाले व्यक्ति को जगह की लोकेशन का पता नहीं होने से
रिस्पांस टाईम बढ़ जाता हैं, जिसके निराकरण हेतु शहर के मुखय मार्गो
एवं चौराहो पर संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर के
बोर्ड डिस्प्ले कराये जावे, जिससे आम जनता को तत्काल पुलिस सुविधा
प्राप्त हो सके ।
इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ
संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर
द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम
के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुये,
आवश्यक
निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment