इन्दौर-दिनांक
22 फरवरी 2017-इंदौर
शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधी.जोन-3
श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल
बेलापुरकर की देखरेख में पूर्व के अपराधों में फरार आरोपीयो की धरपकङ की कार्यवाही
के अन्तर्गत दिनांक 01.03.17 को पुलिस थाना तेजाजी नगर इदौंर
द्वारा 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश व फरार
आरोपी विजय पिता मंगलेश शर्मा निवासी 1169
न्यू द्वारकापुरी इंदौर को पकङने में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.06.14 को
आरोपी विजय शर्मा अपने साथियों के साथ एकमत होकर फरियादी निरज अलोने का अपहरण कर
अपनी मारुती कार मे सिमरोल तरफ ले जाकर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी
दी थी। उक्त घटना पर पुलिस थाना तेजाजी
नगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर, दौराने विवेचना आरोपी सोनु उर्फ टिपू, अजय
उर्फ अज्जू सुनिल उर्फ सुन्नु को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैपरन्तु आरोपी विजय
शर्मा पिछले 3 वर्ष से फरार था जिसकी पुलिस को तलाश
थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 5
हजार का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी की पतारसी के दौरान थाना प्रभारी
गिरीश कवरेती व उनकी टीम को सूचना मिली की उक्त आरोपी विजय शर्मा नगर निगम के विजय
नगर झोन पर किसी काम से उसके दोस्त के साथ गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
त्वरित कार्यवाही कर उक्त फरार व ईनामी बदमाश आरोपी विजय शर्मा को धर दबोचा।
उक्त फरार आरोपी को पकङने मे वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजारी नगर श्री गिरीश कवरेती के नेतृत्व में उनकी
टीम के सउनि दिनेश कुमार, आर. 2053 जफर व नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय विजय
नगर में पदस्थ सउनि संजय भदोरिया व आर. 2967 जितेन्द्र
सेन की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment