Tuesday, March 7, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 07 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा शिवमंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शशांक पिता हरिकुमार, गोलू उर्फ विकास पिता कन्हैयालाल कैथवास, विक्की पिता पप्पूलाल वर्मा, जीतू पिता ओमप्रकाश शर्मा तथा कालू उर्फ विशाल पिता राजू पंछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3080 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 06 मार्च 2017 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं की रहने वाली रेशमबाई पति जयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 07 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 07संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  17.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाश पेट्रोल पंप के पास रिंग रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 110 कुशवाह का बगीचा गणेश नगर इंदौर निवासी शिवा पंवार पिता प्रहलाद पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूलमण्डी के मेनगेट के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, फोकटपुरा छोटी पुल के पास तेजपुर गड़बडी इन्दौर निवासी जोनू पिता बद्री बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को पासीपुरा रोड़ पुलिया के पास एवं किरवानी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पासीपुरा महूं निवासी गौरव पिता दीपक बौरासी तथा सात रास्ता महूं निवासी सोनू उर्फ राजेश पिता पूनमचंद सारवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 18.00 बजे, शेरे पंजाब ढाबा के पीछे मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निवासी सेन्टर पाईंट राऊखेड़ी मांगलिया निवासी अशोक पिता बलवीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत बस स्टेण्ड महूं एवं धारनाका महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सिलीकान सिटी झूलेलाल नगर कोयला खदान राऊ निवासी राहुल पिता रायसिंह चौहान तथा पटेल मोहल्ला राऊ निवासी विरेन्द्र उर्फ वीरू पिता मेहरबान पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2017 को 12.00 बजे, गायकवाड़ चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवती विहार कालोनी महूंगांव निवासी सुरेन्द्र पिता इन्दकुमार खतरोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुफरी जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment