Wednesday, February 22, 2017

पुलिस थाना किशनगंज का शातिर बदमाश धीरज यादव, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 22 फरवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखीजावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश धीरज पिता जगदीश यादव (37) निवासी शासकीय स्कूल के सामने,सिमरोल रोड़ सुतारगली, महूं को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी धीरज यादव पुलिस थाना किशनगंज का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, अपहरण व बलात्कार, हत्या एवं हत्या का षड़यंत्र आदि जैसे 18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षाकानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी धीरज यादव को पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में उनि अमृतलाल गवरी, प्रआर. 513 मोहन, आर. 2107 अनिल अहिरवार, आर. 594 सुभाष तथा आर. 2974 राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment