इन्दौर-दिनांक
27 फरवरी 2017-उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में
कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा पुलिस
थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में एक मोबाईल दुकानदार को महंगे सॉफ्टवेयर से एंड्रायड
मोबाईल फोन के आय.एम.ई.आय. नम्बर बदलते हुए गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी
द्वारा बताया गया कि, कुछ दिनों से शिकायते प्राप्त हो रही
थी कि कुछ मोबाईल रिपेयरिंग करने वाले दुकानदार, मोबाईल
रिपेयरिंग की आड में महंगे एंड्रायड फोन के आय.एम.ई.आय. नम्बर बदल रहे है। उक्त
सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा प्राप्त शिकायत
एवं सूचना के आधार पर शहर के व्यस्ततम मोबाईल मार्केट जेल रोड एवं आसपास के
दुकानदारों पर सूक्ष्म निगाह रखे जाने पर पाया गया कि, जेल
रोड स्थित दुकानदार क्राईम ब्रांच के भय की वजह से यहा यह कारोबार न करते हुए बाहर
के दुकानदारों से आय.एम.ई.आय. नम्बर बदलवा रहे है। उक्तजानकारी पर सूक्ष्म निगाह
रखी तो पता चला कि, पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में मच्छी
बाजार के पास एक गुडलक मोबाईल्स के नाम का दुकानदार रिपेयरिंग की आड में
आय.एम.ई.आय.बदलने का काम कर रहा है।
इसी बीच थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत
गौतमपुरा में कपडे की दुकान लगाने वाला देवराज नामक व्यक्ति क्राईम ब्र्रांच
पहुंचा जिसने बताया कि उसके मोबाईल की आय.एम.ई.आय. में अन्तर है जिसके सेमसंग
गेलेक्सी नोट-1 मोबाईल को चेक करने पर उसकी
आय.एम.ई.आय. में अन्तर होना पाया गया जिसने पूछताछ में यह मोबाईल मच्छी बाजार की
गुडलक मोबाईल के दुकानदार रेहान से खरीदना बताया।
उक्त जानकारी के आधार पर रेहान पिता अब्दुल
जब्बार (21) निवासी 17
चम्पाबाग इन्दौर हाल म.न. 26 जे सेक्टर, ग्रीनपार्क
मस्जिद के पीछे थाना चंदननगर इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके
द्वारा मोबाईल रिपेयरिंग की आड में आय.एम.ई.आय. नम्बर्स को बदलने का काम करना भी
बताया। आरोपी रेहान द्वारा इस कार्य के लिए महंगे सॉफ्टवेयर्स का उपयोग किया जा
रहा था साथ ही गूगल के यू.टयूब से वीडियो डाउनलोड कर टयूटोरिल्स के माध्यम से यह
काम करना सीखना बताया गया है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी रेहान से बारीकी से पूछताछ की
जाकर उसके द्वारा अभी तक बदले गये आय.एम.ई.आय. नम्बर्स की जानकारी प्राप्त की जा
रही है साथ उसके संबंध जेल रोड के किन-किन व्यापरियों से है कि भी जानकारी प्राप्त
की जा रही है। आरोपी रेहान ने बताया कि उसके साथ इस काम में उसका भाई मोहम्मद
सिद्विक पिता अब्दुल जब्बार (20) निवासी हाल ग्रीनपार्क मस्जिद के पीछे
चंदन नगर इन्दौर एवं वसीम पिता नासिर (27) निवासी
नार्थ हरसिद्वि थाना रावजी बाजार इन्दौर तथा गोलू उर्फ शादाब अली पिता लियाकत अली
(20) निवासी 53
बडवाली चौकी इन्दौर भी काम करते थे। आरोपी रेहान का भाई सिद्विक आय.एम.ई.आय. बदले
हुए मोबाईल्स की मार्केटिंग का काम करता था तथा गोलू और वसीम पुराने मोबाईल्स
रेहान के लिए उपलब्ध कराते थे जो चोरी के भी हो सकते है जिनके पार्टस निकाल कर
रेहान नये और मंहगें मोबाईल्स के आय.एम.ई.आय. नम्बर बदल दिया करता था।
फरियादी देवराज की शिकायत के आधार पर पुलिस
थाना पंढरीनाथ जिला इन्दौर पर अपराध पंजीबद्व कराया जाकर आरोपियों के विरूद्व
वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके कब्जे से 2 आय.एम.ई.आय.
नम्बर बदले हुए एंड्रायड फोन, एकएक्सर्टनल हार्ड डिस्क जिसमें आय.एम.ई.आय.
कनर्वटर सॉफ्टवेयर, एक सीपीयू जिसमें सेमसंग के आय.एम.ईआय.
बदलने का सॉफ्टवेयर, एक लैपटॉप, दो
पेन ड्राईव तथा एक सीडी बॉक्स बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है, जिनसे इनके साथ संलिप्त रहने वाले
लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment