इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 05.01.17 को कई वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी सलीम पिता अब्दुल शेख (38) निवासी 52, प्रकाश का बगीचा, रावजीबाजार, इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी सलीम पिता अब्दुल शेख पुलिस थाना एमाआईजी के अप. क्र. 1016/2002 धारा 379 भादवि में घटना दिनांक से फरार था। जिसका गैर जमानती वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आज दिनांक 05.01.17 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के प्रकरण का फरार आरोपी प्रकाश का बगीचा, रावजीबाजार इंदौर में किन्नर बनकर रह रहा है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिककार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के. एल. डांगी के नेतृत्व में उनकी टीम के प्रआर प्रवेश तथा विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment