Sunday, January 1, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ


इन्दौर 01 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवारों के प्रतिभाशाली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये एक बहुउद्‌देशीय योजना शिखर का शुभारंभ आज दिनांक 01.01.2017 को पुलिस थाना आजाद नगर के थाना परिसर में, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुश्री अंजना तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल, शिक्षा जगत से जुड़ी श्रीमती रचना जौहरी, प्रोफे. श्रीमती आंयगर, श्रीमती अमृता गोयल एवं नॉलेज एप संस्थान के अर्पित जी व उनकी टीम तथा श्री प्रवीण कक्कड़ के अतिरिक्त करीब 100 बच्चे उपस्थित रहे।

            उक्त योजना के अन्तर्गत पुलिस परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, अंग्रेजी भाषा तथा प्रतियोगी परीक्षओं के पाठ्‌यक्रमके संबंध में, संबंधित विषय के विशेषज्ञो द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। इस योजना के अन्तर्गत बच्चों की कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ की जावेगी। इस दौरान उपस्थित शिक्षा क्षेत्र से जुडे़ अतिथियों द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा इस योजना के शुरू करने पर, इन्दौर पुलिस के प्रयासो की प्रशंसा करते हुए, इस प्रेरक योजना के उद्‌देश्यों की पूर्ति व इसे सार्थक बनाने के लिये हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों व सभी से उक्त योजना से लाभान्वित होकर, अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें, ऐसी अपेक्षा करते हुए, उक्त योजना के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारूल बेलापुरकर द्वारा किया गया।






No comments:

Post a Comment