Saturday, January 14, 2017

एसिड अटैक के फरार दोनो आरोपी 24 घण्टे के अंदर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 जनवरी 2017- इंदौर शहर के थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 13/01/2017 को 15:50 बजे मजरुहा यशोदा बाई पति जगदीश राजपूत उम्र 38 साल निवासी बड़े भैया के बाड़े बाणगंगा इंदौर की अपने दैनिक कार्य से दीपमाला ढाबा कुम्हेणी काकण रोड़ पर जा रही थी कि दो मोटर साइकिल सवार मुंह पर कपड़े बांधकर आए व यशोदाबाई को रोककर झूमाझटकी करने लगे यशोदाबाई के विरोध करने पर मोटर साइकिल सवार ने यशोदाबाई के शरीर पर तेजाब फेंक दिया। जिससे यशोदाबाई बुरी तरह जख्मी होकर तड़प रही थी तथा मोटर साइकिल सवार घटना स्थल से फरार हो गए। आने-जाने वाले लोगो ने एम्बूलेंन्स 108 की मदद से घायल यशोदाबाई को एमवायएच उपचार वास्ते पहुचाया। उक्त घटना पर थाना बाणगंगा पर अप क्र0 44/2017 धारा 307, 326ए, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। 
           प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अति पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर श्री अजय कुमार शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वाराआरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गौस्वामी मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व बाणगंगा पुलिस की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। 
क्राइम ब्रांच और बाणगंगा पुलिस द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किये जाकर आरोपियों का सतत्‌ पीछा करते हुए कुड़ाना सांवेर, देवास, मक्सी, शाजापुर, कालापीपल पीछा किया गया। आरोपीगण अरनिया कला जिला शाजापुर में अपने जीजा चंदर सिंह के घर पहुचे तथा पुलिस टीम अरनिया कला ग्राम में रात भर सघन चैंकिग करती रही। सुबह जब आरोपी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जीजा चंदर के घर रख कर अपने गांव खमलाए जिला शजापुर पैदल भागने लगे तभी मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व बाणगंगा की सयुक्त टीम द्वारा दोनो आरोपियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। 

आरोपियों के नाम  
1. नेपाल पिता द्गिावचरण वर्मा जाति खाति (28) निवासी ग्राम खमलाए शाजापुर हाल  निवास भवानीनगर बाणगंगा इंदौर 
2. अरुण पिता श्री कृष्ण खाति उम्र 19 साल निवासी सदर 
मुख्य आरोपी नेपा उर्फ नेपाल सिंह के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा पर छेडछाड का मामला दर्ज है एवं काला पीपल जिला शाजापुर मे ट्रक लूट का मामला दर्ज है। 

घटना का मुखय कारण :- 
           आरोपी मजरुहा यशोदाबाई पर गलत नियत रखता था और उसके साथ गलत काम करना चाहता था, इस बात से आरोपी नेपाल ने मजरुहा की लड़की की शादी में 70 हजार रूपये  नगद देना बताया व् पैसा लौटाने एवं संबध बनाने में आनाकानी करने पर आरोपीगण नेपाल एवं अरुण ने मजरुहा यशोदा बाई के शरीर पर एक मत एक राय होकर जान से मारने व कुरुप बनाने की नियत से तेजाब फेंककर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। 

आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही :- 
            पुलिस थाना बाणगंगा पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/17 धारा 307, 326 ए, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं इसके साथ ही फैक्ट्री मालिक द्वारा असुरक्षित रखने पर आरोपी ने फैक्ट्री से तेजाब प्राप्त कर घटना घटित की है इस लिए फैक्ट्री मालिक के विरुद्व भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही। 
         पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वाराआरोपियों की 24 घंटे के अंदर शीघ्र पतारसी करने व गिरफ्‌तार करने के लिए क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना बाणगंगा की टीम को 20 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment