Friday, January 6, 2017

वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीनों आरोपियों के कब्जे से 06 दोपहिया वाहन बरामद


इन्दौर-दिनांक 06 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को 6 दोपहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में टीम गठित कर, वाहन चोरी पर रोकथाम व इनके अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम व्दारा क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की दीपमाला चौराहे पर तीन लड़के मैस्ट्रो स्कुटर व एक्टीवा स्कुटर बेचने की फिराक मे खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीन लड़को को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होने अपना नाम 1. रमेश पिता लक्ष्मण निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर, 2. नीतेश पिता हीरालाल निवासी शांति नगर इन्दौर तथा 3. अमन उर्फ अम्मू पिता दयाराम झानिवासी सांई सुमन नगर इन्दौर बताया। इनसे उक्त गाडियो के संबंध मे पूछताछ करने पर, मैस्ट्रो स्कुटर राजाराम नगर से 2 से 3 माह पूर्व चोरी करना व एक्टीवा स्कुटर 10 से 12 दिन पूर्व शिवकंठ नगर से चोरी करना स्वीकार किया। उक्त तीनो आरोपियो को हिरासत में लेकर मय गाड़ियो को जप्त कर मौके पर ही अन्य चोरी की वारदात मे सखती से पूछताछ करने पर, दो सीडी डीलक्स मोटर साईकिले 10- 12 दिन पहले शीतल नगर व कुशवाह नगर से चोरी करना व दो मोटर सायकिल हीरो होन्डा पेशन व होन्डा साईन थाना भवरकुआ क्षैत्र से चोरी करना स्वीकार किया, जो आरोपियो की निशादेही से उनके घर पर अरविन्दो अस्पताल के सामने से 04 मोटर सायकिले बरामद की गई। इस प्रकार इनके कब्जे से चोरी के कुल 6 दोपहिया वाहन बरामद किये गये है। आरोपी अमन एक शातिरि चोर है जिसके विरूद्ध थाना बाणगंगा पर चोरी के पूर्व के 13 प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिसद्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य चोरी की वारदातों एवं वाहनों के संबध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरो को पकड़ने में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित व उनकी टीम के उनि राजललन मिश्रा, उनि केशव सिह कुशवाहआऱ. सिकन्दर तथा आर. देवानन्द की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment