Sunday, December 11, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अलसुबह चलाये जा रहे अभियान के तहत पश्चिम क्षेत्र में कार्यवाही से, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों में मचा हड़कंप


इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.12.16 के प्रातः 04.00 बजे से 12.00 बजे तक पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व शहर के पश्चिम क्षेत्र में अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

            इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री जयन्तसिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने तथा क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी जूनी इन्दौर, भंवरकुआं, रावजीबाजार, छत्रीपुरा, पंढरीनाथ एवं थाना प्रभारी सराफा सहित करीब 150 अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई जिसके कारण थाना क्षेत्रो के बदमाशो, अपराधियों में खौफ का वातावरण निर्मित हो गया। इन्दौर क्षेत्र पश्चिम जोन-1 में कुल 191 बदमाशो जिसमें  09 स्थायी वारण्टी , 13 गिरफतारी वारण्टी भी पकडे गये। इस अभियान में चोरी की नियत से घूम रहे कुछ संदिग्ध भी पकडे गये। पकडे गये बदमाशो में से 32 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई एवं 02 के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की गई। उक्त बदमाशो को संबंधित थाने लाकर पूछताछ कर कथन, डोजियर भर, नवीन फोटो एवं आधार कार्ड की जानकारी ली जाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।  इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।




No comments:

Post a Comment