इन्दौर-दिनांक
20 दिसम्बर 2016-इन्दौर
शहर में वाहनचोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र
को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं
संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व
इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा वाहन चोर गिरोह के पांच आरोपियों को लाखो रूपयें मूल्य के
दोपहिया वाहन सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना बाणगंगा क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों के अपराधियों की पतारसी
हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2
श्री बिट्टू सहगल एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीम गठित कर, लगाया
गया। पुलिस टीम को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक गैंग इन्दौर के विभिन्न
थाना क्षेत्रो से मोटर सायकल चोरी करते है व विभिन्न स्थानो पर इनको रख देते और जब
पुलिस की सर्चिंग कम हो जाती है तब ये लोग,मोटर
सायकले बेचने के फिराक में रहते हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के
बताये स्थान सुपर कारिडोर के पास आरोपियों का इंतजार किया जो चोरी की मोटर सायकलें
किसी ग्राहक को कम पैसे में बेचने आने वाले थे, तभी
मोटर सायकल बेचने के लिए आये वाहन चोर 1. सलमान
खान पिता इलियास खान (21) निवासी लालबाग इन्दौर, 2. समीर
खान पिता फतेह मोहम्मद (22) निवासी जूना रिसाला इन्दौर, 3. कासिम
अंसारी पिता रजी एहमद अंसारी (18) निवासी स्नेहलतागंज इन्दौर, 4. मोहम्मद
इरफान पिता मोहम्मद सरफराज (26) निवासी चंदन नगर इन्दौर, 5. आमीर
पिता सलीम शाह निवासी कलालकुई रावजी बाजार को रंगे हाथो दो चोरी की मोटर सायकलों
सहित पकडा, जिन्होने पूछताछ करने पर, इन्दौर
शहर के कई अन्य स्थानो से वाहन चोरी करना
बताया।
पूछताछ के दौरान आरोपियो द्वारा यह स्वीकार
किया गया कि उनके द्वारा मोटर सायकलें इन्दौर शहर से चुराकर शहर के बाहर भी भेजते
है। चूंकि गांव में उक्त मोटर सायकल आसानी से बेची जाती हैं तथा गांव वालो के कागज
भी चेक नही होते है इसलिए कुछ मोटर सायकलें बडवानी के आगे खेतिया में उनके पहचान
के व्यक्ति के सुनसान खेत पर बनेकमरे में रखी है। उक्त जानकारी के आधार पर वहां पर
पुलिस टीम भेज कर 5 मोटर सायकलें वहां से बरामद की गयी।
आरोपियों द्वारा यह भी बताया कि वें मोटर सायकल चुराने के बाद शहर विभिन्न मोटर
सायकल स्टैण्ड पर रख देते थे, जो पुलिस चेकिंग खत्म होने पर उठा कर
ले जाते थे। इस प्रकार कुल 8 मोटर सायकलें इन लोगो द्वारा अरविन्दो
के मोटर सायकल स्टैण्ड पर रखी थी, जो बाद में उठाकर बेचने बाबत् अपने घऱ
पर ले गये थे, जो आरोपियो के कब्जे से उक्त मोटर
सायकलें बरामद की गई है । जप्तशुदा मोटर सायकलो की इंजिन व चेचिस नंबरो के आधार पर
वाहन स्वामियो की जानकारी प्राप्त कर उनकी तलाश कर उनके द्वारा की गई रिपोर्ट की
जानकारी प्राप्त की जावेगी। पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोर गिरोह को पकडने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित एवं उनकी
टीम के सउनि के.के. मिश्रा, सउनि आर.के. भदौरिया, प्रआर.
राघवेन्द्र भदौरिया, प्रआर. संजय तथा आर.राममिलन सिंह
भदौरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment