Wednesday, December 14, 2016

सक्रिय व प्रभावी चैकिंग कर, अवैध पिस्टल व चोरी की गाड़ी सहित आरोपियों को पकड़ने वाले आरक्षको को, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद पुरस्कार


इन्दौर-दिनांक 14 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतुउप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, क्षेत्र में सघन चैंकिग कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना खजराना एवं पुलिस थाना राऊ के आरक्षकों द्वारा क्षेत्रमें सक्रियता व प्रभावी रूप से चैकिंग करते हुए, चोरी की दो मोटर सायकल व दो अवैध पिस्टल सहित आरोपियों को पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना खजराना क्षेत्र में कल दिनांक 13.12.16 को थाना प्रभारी खजराना श्री अरविन्द सिंह तोमर के साथ सउनि के.एस.खरते, आर. 3730 दीपक व आर. 3725 अर्जुन की टीम द्वारा सघन चैंकिग की जा रही थी। रात्रि में चैकिंग के दौरान राकुट स्कूल के पास आऱ. दीपक व आर. अर्जुन द्वारा एक संदिग्ध मोटर सायकल यामाहा एफ.जेड क्र. एमपी-09/एमसी-0966 को रोककर तलाशी ली तो एक देशी हाथ की बनी हुई पिस्टल जिसकी ग्रीप लकडी की बनी हुई हैं मिली। पुलिस द्वारा आरोपी अरबाज उर्फ हारीश खान पिता आबीद खान उम्र 20 साल नि. महुपुरा पटेल वाडी शाजापुर थाना कोतवाली हाल पीर गली अन्ना पान वाले का मकान एम.जी.रोड इन्दौर को पकड़ा और मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर वह चोरी की पायी गयी। पुलिस थाना खजराना द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उनसे अवैध पिस्टल व चोरी की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
इसी प्रकार पुलिस थाना राऊ क्षेत्र में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया के मार्गदर्शन में आर. 2220नाहरसिंह एवं आर. 3607 वीरेन्द्र द्वारा रात्रि में 12.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक पीथमपुर टोल नाका पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान दोनों आरक्षकों द्वारा मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एलई-6715 पर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर, तलाशी ली तो पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक अवैध पिस्टल मिली तथा मोटर सायकल के संबंंध में पूछताछ करने पर वह भी थाना भंवरकुआं के एक अपराध में चोरी की गयी पायी गयी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके, उनसे अवैध पिस्टल व चोरी की मोटर सायकल जप्त की गयी है।
इस प्रकार पुलिस थाना खजराना के आर. 3730 दीपक व आर. 3725 अर्जुन तथा पुलिस थाना राऊ के आर. 2220 नाहरसिंह एवं आर. 3607 वीरेन्द्र द्वारा सजगता एवं सक्रियता के साथ प्रभावी रूप से कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया गया है। इनके उत्साहवर्धन हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा चारों आरक्षकों को 5-5 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।




No comments:

Post a Comment