Thursday, December 1, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम में बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ



इन्दौर-दिनांक 01 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस द्वारा उपेक्षित वर्ग एवं अपराधियों तथा स्कूल से वंचित बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्‌देश्य से पुलिस थाना छत्रीपुरा में संचालित बाल मित्र केन्द्र के माध्यम से इन बच्चों के उज्वल भविष्य के लिये किये जा रहे प्रयासो को आगे बढ़ते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम परिसर में एक और बाल मित्र केन्द्र का शुभारंभ आज दिनांक 01.12.16 को उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इंदौर श्री पी. नरहरि, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान, इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बी.एस. बिसेन, गणमान्य नागरिकगण, पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे।

इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित उक्त बाल मित्र केन्द्र में उपेक्षित वर्ग एवं क्षेत्र के ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा आदि से वंचित है तथा किसी अपराधी के परिवार के बच्चों को, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये, उन्हे सामान्य प्राथमिक एवं तकनीकी शिक्षा दी जावेगी। उक्त केन्द्र पर प्रारंभ में 25 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्हे प्रतिदिन 2 घंटे सामान्य ज्ञान, नैतिक शिक्षा, बेसिक अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान एवं अन्य ज्ञानवर्धक बातें, रूचिकर तरीके से बताई जायेगी। समय-समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा भी इन्हे संबधित विषयों का ज्ञान प्रदाय किया जावेगा।



No comments:

Post a Comment