उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अति.पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री
सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन कर, अपराधिक
गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाश सलीम पिता मुनव्वर खान निवासी सहयोगनगर इंदौर
को पकड़ा गया है। आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने हेतु प्रतिबंधात्मक
धारा 110 सीआरपीसी. की कार्यवाही की जाकर 6
माह की अवधि का अंतिम रूप से बाउण्ड ओवर किया गया था साथ ही आरोपी को उक्त
आदेशानुसार आगाह किया गया था आदेश की अव्हेलना की दशा में सीआरपीसी 1973 की
धारा 122 के तहत कार्यवाही की जावेगी। फिर भी उक्त
बदमाश के द्वारा उक्त बाउंड ओवर की शर्तो का उलंघन्न कर पूनः अपराध घटित किया गया, जिससे
इसके विरूध्द धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही की जाकर मान.
न्यायालय पेश किया गया जहा से उक्त बदमाश का जेल बारंट प्राप्त होने से जेल दाखिल
कराया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि.
विशाल यादव, आर. आरिफ तथा आर. पंकज की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment