इन्दौर-दिनांक 08 नवम्बर
2016-इन्दौर में चोरी
एवं नकबजनी की
वारदातों पर अंकुश
लगाने हेतु, उप
पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर
शहर श्री संतोष
कुमार सिंह द्वारा
अपने मुखबिर तंत्र
को सक्रिय कर,
चोरी व नकबजनी
के पूर्व अपराधियों
एवं संदिग्धों पर
नजर रखते हुए,
कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम
इन्दौर श्री डी.
कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन
में कार्यवाहीकरते हुए,
पुलिस थाना हातोद
द्वारा खेत से
विघुत मोटर चुराने
वाले चोर को
चंद घंटो में
पकड़नें में सफलता
प्राप्त की है।
दिनाकं
8.11.16 को फरियादी आकाश पंवार
पिता महेन्द्र पंवार
निवासी हातोद ने रिपोर्ट
किया कि दिनाकं
6.11.16 को उसने उसके
खेत मे टयुबबेल
मे मोटर डालने
के लिये विघुत
मोटर कीमती 30000 रुपये
की शाम 7.00 बजे
खेत मे रखी
थी, दिनाकं 7.11.16 के
रात्रि 2.00 बजे करीब
देखा तो उक्त
मोटर रखे स्थान
पर नही मिली
कोई अज्ञात व्यक्ति,
चोरी कर ले
गया। फरियादी की
रिपोर्ट पर पुलिस
थाना हातोद द्वारा
अपराध क्रं. 263/16 धारा
379 भादवि. का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना
मे लिया गया।
उक्त अज्ञात चोर की
पतारसी हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में
पुलिस थाना हातोद
की गठित टीम
द्वारा त्वरित व प्रभावी
कार्यवाही करते हुए,
फरियादी के रिपोर्ट
लिखाने के करीब
6.00 घण्टे के अन्दर
ही मुखबिर सूचना
पर से आरोपी
अजीत चौधरी पिता
आत्माराम चौधरी (23) निवासी कुमावत
मोहल्ला हातोद को पकड़ा
गया। पूछताछ पर
आरोपी ने ही
उक्त विघुत मोटर
चोरी करना स्वीकार
किया है। पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार
कर उसकी निशादेही
से उसके घर
से चोरी गयीटयुबबेल
की विघुत मोटर
कीमती 30000 रुपये की जप्त
की गयी है।
पुलिस द्वारा आरोपी
से अन्य प्रकरणो
के बारे मे
पूछताछ की जा
रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने
में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में
इन्चार्ज थाना प्रभारी
हातोद श्री पी.एल.शर्मा,
सउनि. नगेन्द्र सिंह
भदौरिया तथा प्रआर
2441 केशऱसिंह की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment