Wednesday, November 2, 2016

मामूली विवाद पर, प्राणघातक हमला करने वाले चारो आरोपी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 नवम्बर 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31.10.16 को घायल प्रवीण पिता बाबूलाल खेडे निवासी 404 कुन्दन नगर इन्दौर के गले में चेहरे पर धारदार हथियार के गम्भीर चोंट होने से, घायल के भाई जितेन्द्र पिता बाबूलाल खेडे (25) निवासी404 कुन्दन नगर इन्दौर के द्वारा इलाज हेतु गम्भीर अवस्था मे एम.वाय.एच.इन्दौर मे भर्ती कराया गया था। फरियादी जितेन्द्र पिता बाबूलाल खेडे ने बताया कि उसके भाई प्रवीण को कान्चा उर्फ कालु मोटर सायकल पर शाम 05.00 बजे यह कहकर बैठाकर ले गया था कि प्रकाश चंदेल नरेन्द्र चंद्रवंशी ने बुलाया है। उसके बाद प्रवीण गम्भीर रूप से घायल अवस्था में खून से लतपथ कुन्दन नगर पहुँचा, जिसे जितेन्द्र के द्वारा एम.वाय.एच. में इलाज हेतु भर्ती कराया गया घायल के बेहोश होने से उसके भाई जितेन्द्र ने रिपोर्ट किया कि आरोपियान कान्चा उर्फ कालु, नरेन्द्र प्रकाश के द्वारा भाई प्रवीण की हत्या करने की नियत से उसके गले बदन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियान के विरूद्द थाना राजेन्द्रनगर द्वारा अपराध क्र. 786/16 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस थाना राजेन्द्रनगर की टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश में लगाया गया। पतारसी के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि प्रवीण पर प्राणघातक हमला करने वाले चार आरोपी लाल मल्टी के पीछे सुनसान एरिये मे छुपे हुये है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर योजनाबद्द तरीके से घेराबंदी कर चार आरोपियान 1. नरेन्द्र पिता कल्याणसिंह चन्द्रवंशी (30) निवासी चित्रकूट नगर इन्दौर, 2. संजय उर्फ कान्चा उर्फ कालू पिता मंसाराम (22) निवासी 127 कुन्दन नगर इऩ्दौर, 3.. राजेश पिता राधेश्याम (36) निवासी गोपालपुर हरिजन मोहल्ला थाना कसराबद जिला खरगोन हाल मुकाम 319 कुन्दन नगर इन्दौर तथा 4. प्रकाश पिता मोहनलाल (32) निवासी 178 कुन्दन नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपीगणों से घटना मे प्रयुक्त एक बडा धारदार चाकू घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल नं. एमपी-09/एनएच-3416 बुलेट नं. एमपी-09/वायडी-9952 को जप्त कर आरोपीगणोंको गिरफ्तार किया गया है आरोपीगणों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि, दिनांक 31.10.16 को आरोपी प्रकाश की पत्नी घऱ के सामने रांगोली बना रही थी,वहां पर प्रवीण के द्वारा गाली गुप्ता की गयी थी प्रकाश के द्वारा गाली गुप्ता से मना करने पर झगडा हुआ था। इसी बात को लेकर रात में आरोपीगणों ने एकमत होकर घायल प्रवीण को राजेन्द्रनगर की देशी कलाली पर बुलाया रेहान पब्लिक स्कूल के पास सुनसान कच्चे रास्ते पर ले जाकर धारदार हथियार चाकू ले प्राण घातक हमला चोंटे पहुंचायी थी। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी आर.एस.शक्तावत, उनि एच.एस. चौहान, उनि के.एस. सोलिया, प्र.आर.138 सतीश, आर.2958 प्रदीपसिंह, आर.3234 स्वदीप, आर. 653 संचिन की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment