Tuesday, November 1, 2016

अवैध हथियार (चाकू) सहित दो बदमाश, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 नवम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु एवं त्यौहारों को मद्‌देनजर रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कार्यवाही करते हुए, अवैध हथियार चाकू सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 30.10.16 को दीपावली का त्यौहार होने से बाजार में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण, थाना प्रभारी मल्हारगंज द्वारा क्षेत्र में माकूल पुलिस व्यवस्था लगाई गयी थी। इस दौरान पुलिस थाना मल्हारगंज की टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दो संदिग्ध बदमाश एक काली शर्ट व एक लाल शर्ट पहने, लाल रंग की मोटर सायकलों पर एमजी रोड़ राहुल कलेक्शन केपास खड़े है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर दोनों बदमाश 1. सोहेल खान पिता अनवर खान (23) निवासी 445 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर तथा 2. एजाज खान पिता सईद खान (22) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया। उक्त पुलिस द्वारा मौके पर आरोपियों के कब्जे से दो चाकू जप्त किये गये है तथा इनकी मोटर सायकले क्रमशः एमपी-09/एमएम-4595 तथा एमपी-09/क्यूपी-1707 भी जप्त की गयी है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमांक 373,374/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को इन आरोपियों के संबंधम में जानकारी मिलीं थी कि, ये दोनों आरोपी, कुखयात बदमाद्गा शाकिर चाचा के गुर्गे होकर, अपराधिक रिकार्ड धारक है, जो कि तस्दीक करने पर यह जानकारी निराधार पायी गयी। पुलिस द्वारा त्वरित व सक्रिय कार्यवाही करते हुए, अपराधियों को किसी अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा आरोपीयों की बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपीयों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री डी.एस. येवले के नेतृत्व में,प्रआर. 1687 संतोष कुमार सिंह, आर. 773 शैलेन्द्र राजावत तथा आर. 3264 सुनील की सराहनीय भूमिका रही



No comments:

Post a Comment