Sunday, November 6, 2016

डकैती की योजना बनाते 6 आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्‌टा, एक कारतूस, दो चाकू व दो छुरे बरामद


इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 6 आरोपियों को अवैध हथियार सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना विजयनगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पाच से छह व्यक्ति सोलंकीनगर ओम गुरूदेव काम्लेक्स की खंडहर बिल्डिंग मे हथियारो से लैस होकर शीतल नगर पटेल पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने कीयोजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर, घेराबंदी कर 6 बदमाशों- 1. अकरम उर्फ इरफान पिता अब्दुल जब्बार (20) निवासी नूरी नगर आजाद नगर इन्दौर 2. मुबारिक पिता मकबूल (25) निवासी बिलाल मस्जिद के पीछे हिना कालोनी खजराना इन्दौर, 3 मनीष परमार पिता राजेश परमार (19) निवासी 17 न्यू मालवीय नगर बर्फानी धाम के पीछे इंदौर, 4. अनिल पिता पूनम चन्द्र यादव (19) निवासी गणेश नगर विजय नगर इंदौर, 5. शम्भू मालवीय उर्फ विजय पिता नानूराम मालवीय (19) निवासी श्रद्धा श्री कॉलोनी इंदौर तथा 6. सूरज पिता राजकुमार मारखण्डे (19) निवासी मालवीय नगर गली 02 राजेश साईकल सर्विस के पास इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय एक कारतूस के, दो चाकू दो छुरी जप्त की गयी है। आरोपी अकरम से ट्रक लूट की घटना में प्रयुक्त कायनेटिक होण्डा नं. एमपी-09/एसएस-4007 एवं नगदी 2500/- रूपये जप्त किये गये है। आरोपियों के विरूद्ध अप क्र. 854/16 धारा 399/402 भादवि एवं 25/27 आर्म एक्ट का पंजीब्द्ध कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै, जिनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है तथा पकडे गये अरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी संबंधित थानो से प्राप्त की जा रही है

उक्त बदमाशों को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में उनि. आर.एस. चौहान, उनि .आर.एस दडोतिया, प्र.आर. 29.3 शुरेस भदकारे, आर. 292 मनोज नायक, आर. 569 लोकेन्द्र सिंह, आर. 95 योगेन्द्र जोशी, आर. 3326 देवेन्द्र सिंह यादव, आर. 3773 बलवीर सिंह तथा आर. 3080 वीरेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment