Sunday, October 9, 2016

क्राईम वॉच ''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस की आनलाइन पहल क्राईम वॉच पर इससप्ताह में 238सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                                      05%
यातायात व्यवस्था संबंधी                              05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                           15%
आवारातत्वों की उपस्थिति संबंधी                        20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी                                                       05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी          10%
सिटीजनकॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी         10%
अन्य                                            25%

अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञातवाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी, फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी- 
                                                               
वाट्‌सअप से     25%                       मोबाईल से     50%                       लेंडलाईन से     25%
''प्रमुख सफलताऐं''

·         मुंबई निवासी महिला ने, इंदौर में रहने वाली सहेली की जिदंगी क्राइम वॉच की मदद से बचाई :-भवानी नगर में अन्नपूर्णा क्षेत्र में निवासरत महिला की सहेली ने मुंबई से क्राइम वॉच पर फोन कर सूचित किया कि मेरी सहेली के साथ उसके घर वाले मार-पीट कर रहे हैं, आप मदद पहुचाये, सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         आपसी विवाद की वजह से क्राइम वॉच पर दी झूठी सूचना :- सूचनाकर्ता ने बताया कि सेठीनगर में शिवाजी मंदिर के पास शराब बेची जाती है, क्राइम वॉच द्वारा कार्यवाही करने पर सूचना झूठी पाई गई आपसी विवाद के चलते सूचना देना पाया गया ।

·         मॉ कर रही थी बच्ची के साथ मार-पीट, सूचना आई क्राइम वॉच पर :-बृजेशवरी एक्टेंशन निवासी युवती ने दी क्राइम वॉच पर सूचना मेरी मॉ बुरी तरह से मेरे साथ मार-पीट कर रही है, सूचना पर थाना कनाडिया द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         अन्नपूर्णा रोड पर छोटी बच्ची के साथ शराबी कर रहा था मार-पीट राहगीर ने सूचना दी क्राइम वॉच पर :-अन्नपूर्णा रोड महावर नगर के पास शराबी छोटी बच्ची से मार-पीट कर रहा था ये दृश्य रोड से गुजर रहे व्यक्ति ने देखा, सूचना पर तत्काल थाना अन्नपूर्णा द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         रोका कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से :- नगर निगम कर्मचारी द्वारा युवक के साथ की गई बदसलूकी जिससे आक्रोशित होकर युवक ने नगर निगम के विरोध में व्हाट्‌सअप पर वायरल किया जवाहर मार्ग बंद कराने का मैसेज जो पहुचा क्राइम वॉच तक, सूचना पर तत्काल युवक से संपर्क कर थाना पण्डरीनाथ पर कार्यवाही की गई ।

·         आरोपी पक्ष बना रहा था राजीनामे के लिये दबाव तो मॉगी मदद क्राइम वॉच से :-सूचनाकर्ता ने बताया कि स्कीमनंबर 54  में बुरी तरह मार-पीट की मैं थाने रिपोर्ट करने जा रहा हू, तो मुझ पर दबाव बना रहे हैं लेकिन में कार्यवाही करवाना चाहता हू । सूचना पर तत्काल थाना विजयनगर द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         महू स्थित सात रास्ता पर माताजी के पाण्डाल में आवारातत्वों द्वारा की गई अभद्रता जिससे रहवासियों ने परेशान होकर सूचना दी क्राइम वॉच पर, सूचना पर तत्काल महू द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         राजमौहल्ला स्थित खालसा कॉलेज के पास कुछ आवारा लडके, लडकियों की स्कूटी पर आकर बैठ जाते हैं व सिगरेट पीते हैं व गाली गलौच करते हैं मना करने पर गाडी फोडने की धमकी देते हैं सूचना पर थाना छत्रीपुरा पर कार्यवाही की गई ।

·         मोबाइल फोन पर युवती को अशलील मैसेज करने वाले पकडायें:- मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 27 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।

·         आवारातत्व :- 1 वृद्धावन कॉलोनी सुरभि स्कूल के पास असमाजिक तत्व खडे रहने की सूचना पर थाना बाणगंगा द्वारा कार्यवाही की गई ।
2. मरीमाता में पोलोग्राउड के पास में आवारातत्वों के नशा करके खडे रहने की सूचना पर तत्काल थाना बाणगंगा द्वाराआवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 श्रीराम नगर पालदा  के पास में आवारातत्वों के खडे रहने की सूचना पर थाना भंवरकुआ द्वारा कार्यवाही की गई
4 मालवीय नगर में दरगाह के पास आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना विजयनगर  द्वारा कार्यवाही की गई ।
5     साधु वासवानी नगर में असामाजिक तत्वों के हुडदंग की सूचना पर थाना जूनीइंदौर द्वारा कार्यवाही की गई ।

·         देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :-देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।

·         सिटीजनकॉप:- सिटीजनकॉप एनड्रयड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।
·         एटीएम फ्रॉडः- कई सूचनाकर्ताओं ने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटाबेस मे सर्च  पर डालें।

·         यातायात :- यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेजगति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।


·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment