Tuesday, October 11, 2016

कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा


इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2016-इन्दौर शहर में मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 12.10.2016 को इमामबाडा से 14.00 बजे से उठकर सुभाष चौक राजबाडा ,यशवंतरोड ,मच्छीबाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोतीतबेला, कलेक्टोरेट चौराहा होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा जिससे कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इस दौरान शहर में यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन, चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-

1              भारी भार वाहनों का डायवर्शन :- ट्रक, आयशर, भारी भार वाहन, टंसपोर्ट नगर से चोईथराम मंडी चौराहा, उत्सव होटल, रेती मंडी, फूटी कोठी, चंदन नगर एवं गंगवाल से होकर आ जा सकेंगे
                                               
2              लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्शनः- जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भॅवरकुआ टॉवर से महूनाका की ओर जाना चाहते है, वह टॉवर चौराहा, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज होते हुए राजीव गॉधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूटीकोठी होते हुये महॅूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसीप्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महॅूनाका से टंसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन  गंगवाल से चंदन नगर फूटीकोठी एवं महॅूनाके से फूटीकोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गॉधी, टंसपोर्ट नगर जा सकेंगे।

3              प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकोठी तरफ जाना चाहते है। वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा फूटीकोठी एवं महॅूनाका की ओर जा सकते है।

4              जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेगे तब यातायात के दबाव को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को, जो महॅूनाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महॅूनाका की ओर आवश्यकतानुसार भेजा जा सकता हैं।

5              फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनो को महॅूनाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुये भॅवरकुऑ की तरफ जा सकतें है।

6              अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों कोमहॅूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यशवंत रोड़ की ओर जा सकते है।

7              चार पहिया, दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भॅवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महॅूनाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केशरबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते  भॅवरकुआ एवं टॉवर आ एवं जा सकेंगे।


आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

No comments:

Post a Comment