Friday, October 21, 2016

चोरी गयी मारूति 800 कार चौबीस घण्टे में बरामद, अपचारी बालक पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती मार्गदर्शन में इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि. पी.एल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मारूति 800 कार चुराने वाले अपचारी बालक को 24 घण्टे के अंदर पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। 
कल दिनांक 20.10.16 को फरियादी संदीप पिता इन्दरमल जाति तेली निवासी हातोद ने पुलिस थाना हातोद पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मारूति 800 कार क्रमांक एमपी-09/एचसी/5815 कीमती 80 हजार रूपये, घर के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिससे पुलिस थाना हातोद पर अपराध क्रमांक 250/16 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 
इन्चार्ज थाना प्रभारी हातोद उनि. पी.एल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर अपचारी बालक को हातोद मैन गेट, इंदौर सेपकडा गया, पूछताछ करने पर उक्त मारूति 800 कार क्रमांक एमपी-09/एचसी/5815 चोरी करना स्वीकार किया तथा कार को भण्डारी मील ब्रिज के नीचे रखना बताया। जिसे बरामद कर लिया गया। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्चार्ज थाना प्रभारी हातोद उनि. पी.एल शर्मा एवं उनकी टीम के सउनि. गब्बूलाल यादव, प्र.आर. केशर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment