Saturday, September 24, 2016

कैपिटल मार्केट क्राईम पर, एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2016-आज दिनांक 24.09.16 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इन्दौर में  SEBI द्वारा इन्दौर पुलिस के लिये ^^ Investigation Proceeding in Capital market related frauds and complaints” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के मुखय आतिथ्य में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला न्यायाधीश श्री जगदीश बाहेती, ए.जी.एम. सेबी डॉं. दीपाली दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अखिलेश झा की उपस्थिति में इन्दौर के सभी अति. पुलिस अधीक्षक, समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण तथा सभी थानों से पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

            कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दीपाली दीक्षित द्वारा सेबी की कार्यप्रणाली एवं विभिन्न प्रकार के वित्तिय फ्रॉड के बारे में बताते हुए, जनता से अवैध फंड जुटाने के लिये चिटफंड, पोजी स्कीम, क्लेवटीव इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत किये जाने वाले वित्तिय फ्रॉड पर सेबी द्वारा किये जाने वाली कार्यवाही एवं इन स्कीमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। पूर्व जिला न्यायाधीश श्री बाहेती द्वारा फाइनेंशियल मार्केट क्राईम में पुलिस की भूमिका व उसकी कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, सेबी, एस.सी.आर.ए. अधिनियम के प्रावधानों एवं उनके अनुपालन के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा भी वित्तिय फ्रॉड व अपराध में किस प्रकार विवेचना व कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जाये, इसकी बारिकियों को समझा।




No comments:

Post a Comment