Tuesday, September 13, 2016

एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयत्न करने वाले दोनों बदमाश, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 10.09.16 की रात्रि में क्लर्क कालोनी में एटीएम में घुसकर चोरी के प्रयत्न करने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों का पता लगाकर, उन्हे पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 10.09.16 को रात्रि में पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत क्लर्क कालोनी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रवेश कर, चोरी करने का प्रयत्न किया गया था, जो इन्दौर पुलिस की पीसीआर को आता देख कर, वहां से भाग गये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट ए.जी.एस. टेक्नोलॉजी लिमिटेड इन्दौर के सीनियर एक्जीक्यूटिव साकेत पिता गोपाल दास गुप्ता निवासी डीई-12 ज्ञानशिला सुपरसिटी थाना लसूड़िया इन्दौर द्वारा करने पर, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप. क्रं. 472/16 धारा 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में अज्ञात अपराधियों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान उक्त एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पतारसी की गयी तथा उस दिन पेट्रोलिंग कर रही इन्दौर पुलिस की पीसीआर-6 के प्रआर. रामसेवक एवं आर. देवेन्द्र से भी घटना एवं आरोपीगणों के बारें में जानकारी प्राप्त की गयी। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी 1. शुभम उर्फ सोनू पिता राजेश सावंत (19) निवासी 17/8 नेहरू नगर इन्दौर तथा 2. रोहित पंवार पिता रत्नाकर पंवार (21) निवासी 325-डी श्रीराम कृष्णबाग कालोनी वेलोसिटी टॉकिज के पीछे इन्दौर को आज दिनांक 12.09.16 को पकड़कर, प्रकरण का पर्दाफाश किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि एम.ए.एच. खान, उनि एन.एस. चौहान, सउनि के.के. तिवारी, आर. 3324 दिनेश पाटीदार तथा आर. 1460 सावन गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment