Sunday, September 18, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर कम्युनिटी हाल के पीछे बाणगंगा इंदोर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, नरेन्द्र पिता शिवराम खेलकर, छोटू पिता सज्जनसिंह सोलंकी, राकेश पिता राजकमल सोलंकी, दीपक पिता मोहनलाल सितोले, उमेश पिता पूनम सोलंकी तथा पप्पू पिता भैय्‌या अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर कांकड़ बिहारी बस्ती से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें कैलोद हाला इन्दौर निवासी रोहित उर्फ भूरा जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 हजार रूपये कीमत की 10 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मौनी बाबा आश्रम के सामने बाणगंगा  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 149 राजमोहल्ला एच कालोनी छत्रीपुरा इन्दौर निवासी रवि पिता विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कलदिनांक 17 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 54 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 13.05 बजे, बड़ेनिया नाका बड़े गेट के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, काजी मोहल्ला देपालपुर निवासी-इनामउल्ला पिता हफीजउल्ला फारूकी तथा गणेश मार्ग देपालपुर निवासी-महेश पिता गट्‌टूलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एल ब्लाक, दिग्विजयनगर मल्टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें एल-71 दिग्विजय नगर मल्टी इंदौर निवासी हेमन्त पिता भोला उर्फ विष्णु साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार रूपये कीमत की 08 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 10.35 बजे, ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलेंगवली पलासिया निवासी दिनेश पिता विरया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मल्हार आश्रम के सामने एवं स्मृति टॉकीज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 126 शहीद हेमू कालोनी एरोड्रम इन्दौर निवासी-चन्दू कुकरेजा पिता कमल कुकरेजा तथा गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगड़दा इंदौर निवासी-मनोज रजक पिता रमेशचन्द्र रजक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक तलवार एवं एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 सितम्बर 2016 को 20.10 बजे, कालानी नगर सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, व्यास नगर झोपड़पट्‌टी इन्दौर निवासी दीपक पिता मोहन पवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment