इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत, इन बदमाशों की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इनके विरूद्ध धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सर्शत बाउण्ड ओवर कराया जा रहा है।
उक्त बाउण्ड ओवर का उल्लघंन कर, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर इन्दौर पुलिस द्वारा सखत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के ऐसे ही एक बदमाश अविनाश उर्फ़ कौआ पिता विजय सिलावट (20) निवासी कलाली मोहल्ला इंदौर को पकड़ा गया है जिसके विरुद्ध पुलिस थाना संयोगितागंज पर 06 से अधिक अपराध पंजीवद्ध होने से तथा आरोपी का क्षेत्र में आतंक होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 110 जाफौ की कार्यवाही की गई थी । एसडीएम
इंदौर द्वारा बॉउंड ओवर की कार्यवाही की गई थी परंतु आरोपी द्वारा फरयादी अभिषेक सिलावट के साथ झगड़ा कर मारपीट की एवं गंदी गंदी गलियां दी जिससे आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीवद्ध कर आरोपी को पकड़ा गया तथा आरोपी द्वारा बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने से उसके विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के अन्तर्गत उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज ओ. एस. भदोरिया के नेतृत्व में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Tuesday, September 6, 2016
बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वाला आरोपी, धारा 122 जा.फौ. के अन्तर्गत पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment