Friday, August 5, 2016

युवती को अनावश्यक कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला, आशिक मिजाज सिक्यूरिटी गार्ड, वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 05 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल व व्हाट्‌सअप पर मैसेज कर परेशान करने वाले, मनचले सिक्यूरिटी गार्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार व्हाट्‌सअप पर मैसेज कर रहा है और बार बार मुझे दोस्ती करने का बोलता है और मुझें परेद्गाान कर रहा है। मैं एक शादीद्गाुदा महिला हूं, जिससें मेरी पारिवारीक लाईफ में बहुत असर हो रहा है। इसे बहुत समझाने के बाद भी यह नही मान रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक राहुल ग्रेवाल पिता शंकरलाल ग्रेवाल निवासी (27) साल निवासी चुरू राजस्थान हाल महूं इन्दौर को पकड़ा गया। अनावेदक इंदौर महूं में रहकर बैंक में सिक्युरीटी गार्ड के पद पर कार्य करता था। आरोपी जिस बैंक का गार्ड था उसी बैंक में महिलाए बैंक सें लोन लेने के लिए आती थी जिसका फार्म आरोपी द्वारा चैक किया जाता था, उस फार्म पर महिलाओं का नाम पता मोबाईल नंबर इत्यादि जानकारी उपलब्ध होती थी। आवेदन पत्र सें आरोपी द्वारा आवेदिका का मोबाईल नंबर निकाल कर, उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी राहुल को पकड़कर, पुलिस थाना एमजी रोड़ के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा अप. क्रं. 250/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment