Friday, August 12, 2016

फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन की धोखाधडी करने वाला परवेज कुरैशी गिरफ्तार



इंदौर 12 अगस्त 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह के निर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा फर्जी  रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले भूमाफियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस थाना कनाडिया द्वारा जमीन के संबंध मे धोखाधडी करने वाले आरोपी परेवज कुरैशी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की  है ।

फरियादी राजीव अग्नीहोत्री पिता रमाशंकर अग्नीहोत्री नि.71 श्री नगर एक्सटेंशन इन्दौर ने पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ,शहर के कार्यालय  मे जनसुनवाई मे शिकायत की थी कि आरोपी परवेज कुरैशी द्वारा  डायमंड कालोनी के पास स्थित जमीन सर्वे क्रमांक 1105 /1528/1 /1 का भूखन्ड रकबा 2 लाख वर्ग फीट को सलीम सिद्दिकी की मालिकाकाना हक की जमीन दिखाकर धोखाधडी कर सलीम सिद्दिकी से मिलकर 411 रुपये  वर्ग फिट के भाव से 32 लाख रुपये वर्ष 2008 से 2013 तक टोकन मनी के रुप मे हडप ली है ।
उक्त शिकायत पर  उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  जिला इन्दौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन मे भूमिया पर नकेल कसते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -2 श्री बिट्टू सहगल व् नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पारुल बेलापुरकर के नेतृत्व में थाना कनाडिया द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी परेवज कुरैशी के विरुद्ध धारा अंतर्गत,420,467,468, 471, भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
            आरोपी परवेज कुरैशी पिता अब्दुल वाहिद नि. 70 बाबा फरीद नगर इन्दौर को आज दिनांक 12.8.16 को आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई जिसमे पुछताछ पर बताया कि सलीम सिद्दिकी नि. खजराना इन्दौर को रुपये देना व कुछ रकम अपने पास रखकर उक्त पैसे से स्वयं की इन्कम टेक्स फाईल तैयार नही होने से अपने दोस्त अबरार बैग के नाम से वर्ना कार क्रमांक MP09CP 1003 फायनेस पर खरिदना बताया है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है । प्रकरण मे संलिप्त अन्य आरोपियो के संबंध मे पुलिस द्वारा आरोपी परवेज का दिनांक 16.8.16 तक का पीआर लिया गया है आरोपी परवेज से  पुछताछ की जा रही है ।



No comments:

Post a Comment