इन्दौर-दिनांक
25 अगस्त 2016-पुलिस
थाना राऊ द्वारा एक मोबाईल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
फरियादी उज्जवल अटवानी पिता विनोद कुमार अटवानी
निवासी 74/ए इंदिरागांधी आरटीओ रोड इंदौर, दिनांक
18.06.16 को इंदौर इंस्टिट्युट ऑफ सांईस एण्ड
टेक्नालाजी कॉलेज पीथमपुर रोड राऊ पर परीक्षा देने के लिये गया था। जहां पर
फरियादी ने अपने सेमसंग कंपनी के दो मोबाईल अपनी मोटर सायकल क्रमांक एम.पी-09/यूए-9382 मे
रखे थे, जो कालेज के सामने खडी की थी, जिसमें
से मोबाईल किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस
थाना राऊ द्वारा अपराध क्रमांक 231/2016 धारा 380
भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान चोरी गये मोबाईल के आधार पर
जांच करते हुए, वरुण रावत पिता अक्षय रावत (25) निवासी
गणेश धाम कालोनी पिपलियाहाना चौराहा इंदौर को पकड़कर पूछताछ करने पर, उसने
मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया की जब फरियादी इंदौर इंस्टिट्युट
आफ सांईस एण्ड टेक्नालाजी कालेज पिथमपुर रोड राऊ में परीक्षा दे रहा था, तब
ही मैंने उक्त मोबाईल वहां से चुरा लिये थे। आरोपी ने मोबाईल बेचने की कोशिश की थी, लेकिन
उनका बिल नही होने से मोबाईल बिक नहीं पाये॥ उक्त अपराध में चोरी गये मोबाईल आरोपी
वरुण रावत से जप्त किये जाकर, आरोपी को गिरफ्तार कर, मान.
न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त मोबाईल चोर को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राऊ श्री विजय सिसोदिया के नेतृत्व में
उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment