Thursday, August 18, 2016

ट्रक लूटकर, ड्रायवर व क्लीनर की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस चैकिंग में गिरफ्तार


इन्दौर 18 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपरधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखते हुए क्षेत्र में सख्त चैंकिंग के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज एवं राऊ द्वारा ट्रक लूटकर, ड्रायवर व क्लीनर की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
दिनांक 14.8.16 को प्र.आर. 3002 रोशन व आर. 3277 बाबू सिह थाना राऊ जिला इन्दौर के आई.आई.एम. कालेज के सामने राऊ पीथमपुर रोड पर बने टोल पर चेकिंग कर रहा थे। रात्रि करीबन 2.30 बजे  ट्रक क्र एमपी-09/केबी 7764  राऊ तरफ से आया जिसको टोल पर चैकिंग करने के लिए रोका गया तो पुलिस द्वारा ट्रक ड्रायवर से  के कागजात दिखाने को बोला तो, ड्रायवर ने बोला कि मेरे पास कागजात नही है और फिर ड्रायवर अचानक उतर कर भाग गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा द्वारा ट्रक का केबिन चेक किया तो, उसमें दो व्यक्ति सोये हुए दिखे जिन्हे बार-बार आवाज देकर बुलाने पर कोई जवाबनही मिला, जिस पर प्र.आर. द्वारा मोबाईल की टार्च की रोशनी से केबिन चैक किया तो उसमें दो व्यक्ति खून से लतपथ दिखे व क्लिनर साईड में एक खून से सना हुआ चाकू पडा दिखा व केबिन में ही एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखा, जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर, उसने अपना नाम राहुल पिता बाबुलाल निवासी मेहतवाडा का होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक के केबिन में मरे पडे दोनो व्यक्तियो के बारे में पकडे गये राहुल से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि कल शाम दिनांक 13.08.16 को ट्रक क्रमांक एमएच-18/एसी 2399 से करीब 6.00 बजे देपालपुर से सोयाबीन भर कर वह, ड्रायवर सुनील के साथ मुम्बई के लिये निकले थे। लगभग रात 01.45 बजे एबी रोड़ फोर लेन पर कामाक्षी ट्रांसपोर्ट के पास पहुचे जहाँ पर एक ट्रक सरिये का भरा दिखा तो, मेरे साथी सुनील ने हमारे ट्रक को साईड से खडा कर सरिये वाले ट्रक में उतर कर देखा और फिर मेरे पास आकर बताया कि ड्रायवर व क्लिनर सो रहे है। इस पर मै व मेरा साथी सुनील उक्त ट्रक में क्लिनर साईड से चढे, ड्रायवर सुनील ने एक व्यक्ति का मुंह दबोच लिया ओर मैने उसके पैर पकड लिये तब सुनील ने उसे सीने में चाकू मारा जिससे दूसरा व्यक्ति भी जाग गया तो सुनील ने उसे भी गर्दन व पेट में चाकू मारे, जिससे दोनो ट्रक मे ही मर गये। फिर मैं व सुनील मरे हुए दोनो व्यक्तियो के साथ ट्रक को लेकर वहां से गोल चौराहा होते हुए, इस रास्ते पर आये थे, जहां पुलिस की सक्रिय व प्रभावी कार्यवाही के कारण पकड़े गये। राहुल व सुनील ने सरिये का ट्रक लूटने की नियत से दोनो अज्ञात व्यक्तियो को चाकू से वार कर हत्या करके भाग रहे थे, जिसे रंगे हाथो पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पकडा गया। उक्त घटना पर से पुलिस द्वारा अपराध धारा 302.394.34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी राहुल पिता बाबुलाल निवासी मेहतवाडा को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त घटना पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेक सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी महू श्री अरुण मिश्रा की देखरेख में थाना प्रभारी किशनगंज श्री राकेश मोदी व थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा की एक टीम गठित कर, आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 18.08.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक अन्य आरोपीसुनील गुजरी तरफ से बस में बैठकर इन्दौर तरफ आ रहा है। पुलिस द्वारा टी ही पुलिया के पास चेंकिग के दौरान एक व्यक्ति बस से कूदकर भागने लगा जिसे पकड कर पुछताछ करते अपना नाम सुनील पिता राजू भील निवासी मेहतवाडा होना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी सुनील ने बताया की हमे गुजरी के व्यपारी हेमन्त द्वारा ट्रक लूटकर लाने पर माल बिकवा देने का बोला था। जिस पर पुलिस टीम आरोपी हेमन्त पिता जगदीश मेहतर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री राकेश मोदी, थाना प्रभारी मानपुर श्री कमलेश शर्मा, उनि. अमृतलाल गवरी, उनि. राजू सिंह चौहान, सउनि. रूपलाल मोरे, आर. 1888, आर. 594 सुभाष, आर. 881 देवेन्द्र सिंह एव पुलिस थाना राऊ के प्रआर. 3002 रोशन तथा आर. 3277 बाबू सिह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment